Mon, Dec 29, 2025

टोक्यो के बाद फिनलैंड में भी छाए नीरज चोपड़ा, झोली में आया एक और गोल्ड मेडल

Written by:Manuj Bhardwaj
Published:
Last Updated:
टोक्यो के बाद फिनलैंड में भी छाए नीरज चोपड़ा, झोली में आया एक और गोल्ड मेडल

खेल, डेस्क रिपोर्ट। टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रचने वाले नीरज चोपड़ा की निरंतरता अभी भी बरकरार है। हरियाणा के छोरे ने फिनलैंड में आयोजित कुओर्ता गेम्स में भी पीला तमगा अपने नाम कर लट्ठ गाड़ दिया है। नीरज कुओर्ताने गेम्स में मेडल जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट हैं।

नीरज ने इस दौरान 86.69 मीटर दूर जेवलिन फेंका। टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा दूसरी बार किसी टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे थे। नीरज चोपड़ा के बाद ट्रिनिडाड एंड टोबैगो के केशरन वाल्कॉट और ग्रेनाडा के वर्ल्ड चैंपियन एंडरसन पीटर्स ने पोडियम फिनिश किया। हालांकि, दूसरे स्थान पर रहने वाले वाल्कॉट भी नीरज चोपड़ा से बहुत पीछे नहीं थे और उन्होंने 86.64 मीटर की दूरी के साथ दूसरे स्थान पर रहे जबकि पीटर्स 84.75 मीटर के साथ तीसरे पायदान पर थे।

चोटिल होने से बचे चोपड़ा

इवेंट के दौरान बारिश आने के कारण एथलीटों को थोड़ा परेशानी का सामना करना पड़ा, लेकिन यह नीरज चोपड़ा के हौसलों को नहीं डिगा सका। नीरज चोपड़ा ने अपने पहले प्रयास में 86.69 मीटर दूर जैवलिन फेंका, बाकी अगले दोनों थ्रो फाउल हो गए लेकिन तीसरे थ्रो के दौरान नीरज चोपड़ा चोटिल होने से बच गए क्योंकि जब वह थ्रो फेंक रहे थे तो अचानक उनका पैर फिसल गया। जिसके बाद नीरज चोपड़ा रिस्क ना लेते हुए बाकी दो थ्रो नहीं लिए।

ये भी पढ़े … उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर, 28 जून से पहले करें आवेदन, जुलाई में होगी ये परीक्षा

बता दे, इससे पहले मंगलवार को फिनलैंड में ही आयोजित पावो नुरमी गेम्स में नीरज ने 89.30 मीटर जैवलिन थ्रो कर अपना नेशनल रिकॉर्ड तोड़ दिया था लेकिन हालांकि तब वह इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद सिल्वर मेडल ही जीत पाए थे।