MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

इतनी संपत्ति के मालिक हैं आयुष म्हात्रे, यहां जानिए भारतीय अंडर 19 टीम के कप्तान की लाइफस्टाइल

Written by:Rishabh Namdev
Published:
क्रिकेट की दुनिया में इस समय दो खिलाड़ी खूब नाम कमा रहे हैं। एक नाम आयुष म्हात्रे का है तो दूसरा नाम वैभव सूर्यवंशी का। दोनों ही खिलाड़ी खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। क्या आप जानते हैं कि आयुष म्हात्रे कितने अमीर हैं, कितनी संपत्ति के मालिक हैं?
इतनी संपत्ति के मालिक हैं आयुष म्हात्रे, यहां जानिए भारतीय अंडर 19 टीम के कप्तान की लाइफस्टाइल

क्रिकेट में 17 साल का यह खिलाड़ी खूब धूम मचा रहा है। यह खिलाड़ी बड़े-बड़े गेंदबाजों को परेशान कर चुका है। आईपीएल में इस खिलाड़ी ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। दरअसल, यह खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि आयुष म्हात्रे हैं। हाल ही में आयुष म्हात्रे ने इंग्लैंड में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। उन्होंने इंग्लैंड अंडर-19 टीम के खिलाफ आक्रामक अंदाज में टेस्ट में 126 रनों की पारी खेली है। उन्होंने वैभव सूर्यवंशी के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़कर यह कामयाबी हासिल की, जिसके चलते एक बार फिर इस खिलाड़ी का नाम चर्चा में आ गया।

आईपीएल 2025 में इस खिलाड़ी ने सभी को प्रभावित किया था। चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए तीसरे नंबर पर इस खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया। आईपीएल के इमर्जिंग प्लेयर में इस खिलाड़ी ने अपना नाम दर्ज करवाया था। ऐसे में उन्हें भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान के तौर पर भी चुना गया और अब वह इंग्लैंड में खूब धूम मचा रहे हैं। लेकिन बेहद कम लोग जानते हैं कि आयुष म्हात्रे कितनी संपत्ति के मालिक हैं।

जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं आयुष म्हात्रे ?

दरअसल, आयुष म्हात्रे की कुल अनुमानित संपत्ति 1 से 2 करोड़ रुपये के बीच आंकी गई है। फिलहाल वह अपने पैर क्रिकेट की दुनिया में जमा रहे हैं। धीरे-धीरे वह उस मुकाम पर पहुंच रहे हैं जहां कई खिलाड़ियों को पहुंचना एक सपना होता है। उम्मीद जताई जा रही है कि वे जल्द ही भारतीय टीम में भी डेब्यू कर सकते हैं। ऐसे में आयुष म्हात्रे जल्द ही बड़ी संपत्ति भी बना सकते हैं। 17 साल की उम्र में आयुष म्हात्रे ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए डेब्यू किया। उन्होंने आईपीएल में बड़े-बड़े दिग्गजों को हैरान कर दिया। उनमें क्रिकेट को लेकर अलग ही जुनून देखने को मिला।

लाइफस्टाइल पर डालें नजर

17 साल के इस बल्लेबाज की लाइफस्टाइल पर नजर डाली जाए तो फिलहाल यह बल्लेबाज बेहद साधारण जीवन जी रहा है। आयुष म्हात्रे के कार कलेक्शन को लेकर कोई भी जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है, न ही उनके घर और पर्सनल लाइफ को लेकर ज्यादा जानकारी है। फिलहाल आयुष म्हात्रे क्रिकेट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं और जल्द ही वह बड़ी नेटवर्थ बना सकते हैं। बता दें कि आयुष म्हात्रे को अंडर-19 टीम का कप्तान होने और टीम में शामिल होने के कारण बीसीसीआई से ₹20,000 प्रतिदिन की सैलरी मिलती है। इसके अलावा उन्हें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए प्रति मैच 1.1 लाख रुपये, विजय हजारे ट्रॉफी से प्रति मैच 3.24 लाख रुपये और रणजी ट्रॉफी से प्रति मैच 12.6 लाख रुपये की सैलरी मिलती है। 2025 के आईपीएल के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 30 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था।