क्रिकेट की दुनिया में अगर कोई खिलाड़ी मैदान के चारों ओर खेल सकता है, तो उसमें सबसे पहला नाम एबी डी विलियर्स का आता है। एबी डी विलियर्स को मिस्टर 360 डिग्री कहा जाता है, क्योंकि उनके शॉट न सिर्फ मैदान के हर दिशा में होते हैं बल्कि इतने खूबसूरत होते हैं कि आप उनकी बैटिंग से निगाह नहीं हटा पाते। मैदान पर जबरदस्त करिश्मा दिखाने वाले एबी डी विलियर्स मैदान के बाहर भी करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। जितनी कामयाबी उन्होंने मैदान पर हासिल की है, उससे कहीं ज्यादा उन्होंने मैदान के बाहर भी पाई है।
चलिए आज हम आपको एबी डी विलियर्स की कुल नेटवर्थ, उनकी संपत्ति और लग्जरी लाइफस्टाइल के बारे में पूरी जानकारी देंगे। इसके अलावा हम आपको बताएंगे कि एबी डी विलियर्स किन तीन बड़ी ब्रांड के एंबेसडर हैं और उनके पास कौन-कौन सी लग्जरी गाड़ियां हैं।

कुल कितनी संपत्ति के मालिक हैं एबी डी विलियर्स?
दरअसल, एबी डी विलियर्स की कुल नेटवर्थ पर नजर डाली जाए, तो यह लगभग 205 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है। यानी डी विलियर्स न सिर्फ दुनिया के मशहूर क्रिकेटरों में शामिल हैं, बल्कि दुनिया के अमीर क्रिकेटरों में भी गिने जाते हैं। उन्होंने लंबे समय तक साउथ अफ्रीका के लिए क्रिकेट खेला है, जिससे उन्हें वहां के क्रिकेट बोर्ड से भी अच्छी-खासी इनकम हुई। इसके अलावा उन्होंने आईपीएल में भी खूब जलवा बिखेरा। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के अलावा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए भी क्रिकेट खेला और आरसीबी से सबसे ज्यादा चर्चाएं बटोरीं।
आईपीएल से कमाया भरपूर पैसा?
दरअसल, डी विलियर्स को आईपीएल में सबसे पहले दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने खरीदा था। उन्हें 1.4 करोड़ रुपए की सैलरी दी गई थी। लेकिन उनकी अद्भुत बल्लेबाजी के चलते रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उन्हें 2011 में अपनी टीम में शामिल कर लिया और उन्हें 5 करोड़ रुपए की सैलरी दी। रिपोर्ट्स की मानें तो एबी डी विलियर्स आईपीएल से अब तक लगभग 102 करोड़ रुपए कमा चुके हैं। डी विलियर्स ने लंबे समय तक लोगों के दिलों पर राज किया और बड़ी-बड़ी ब्रांड्स ने उन्हें अपना एंबेसडर बनाया। दरअसल, एबी डी विलियर्स ऑडी, पूमा, मिंत्रा, टाटा मोटर्स, रॉन्ग, श्री 360 और लास्ट मैन स्टैंड जैसी ब्रांड्स के एंबेसडर रह चुके हैं।
कितनी लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं?
वहीं, एबी डी विलियर्स की लग्जरी लाइफस्टाइल की बात की जाए, तो वे दुनिया भर के क्रिकेटरों में सबसे लग्जरी लाइफस्टाइल जीने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं। उनके घर में तमाम लग्जरी सुविधाएं हैं, जैसे—जिम, एक बड़ा बगीचा, मिनी गोल्फ कोर्स और लग्जरी बेडरूम। उन्होंने साल 2012 में यह घर खरीदा था, जिसकी कीमत लगभग 20 करोड़ रुपए से ज्यादा बताई जाती है। बता दें कि डी विलियर्स लग्जरी गाड़ियों के भी शौकीन हैं। उनके पास ऑडी Q7, बीएमडब्ल्यू X5, लेक्सस RX, लैंड रोवर, और रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी जैसी गाड़ियां हैं, जिनकी कीमत लगभग 4.38 करोड़ रुपए तक जाती है।