भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज़ अजिंक्य रहाणे क्रिकेट के मैदान पर जितने शांत और फोकस रहते हैं, उनकी निजी जिंदगी उतनी ही लग्जरी से भरी हुई है। रहाणे की कमाई का ज़रिया सिर्फ़ क्रिकेट ही नहीं, बल्कि ब्रांड एंडोर्समेंट और निजी निवेश भी हैं। 2025 तक अजिंक्य रहाणे की कुल संपत्ति का अनुमान करीब 75 करोड़ रुपये से अधिक है।
अजिंक्य रहाणे की कुल नेट वर्थ कितनी है?
2025 तक अजिंक्य रहाणे की अनुमानित नेट वर्थ 75–80 करोड़ रुपये है। अजिंक्य रहाणे को टेस्ट, वनडे और T20 मैचों की फीस अलग से मिलती है। IPL से भी वह करोड़ों कमाते हैं। इस सीज़न (2025) में रहाणे को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 1.5 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। IPL करियर से वह अब तक 55 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा चुके हैं।

कई ब्रांड्स के एंबेसडर हैं रहाणे
रहाणे IPL में 2008 से खेल रहे हैं और इस दौरान उन्होंने मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई सुपर किंग्स और अब KKR जैसी टीमों का हिस्सा रहे हैं। 2024 में CSK ने उन्हें 50 लाख में साइन किया था और 2025 में KKR ने उन्हें 1.5 करोड़ रुपये में रिटेन किया। ब्रांड एंडोर्समेंट की बात करें तो रहाणे Adidas, CEAT, Neo Growth, Games24x7, और Hero MotoCorp जैसे ब्रांड्स से जुड़े हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह हर ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए करीब 80 लाख से 1 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं। विज्ञापन और ब्रांड्स से उनकी सालाना आय करीब 8–10 करोड़ रुपये के आसपास है।
लग्जरी लाइफस्टाइल के शौकीन है रहाणे
रहाणे मुंबई के बांद्रा-वर्ली सी लिंक के पास एक शानदार समुंदर किनारे के अपार्टमेंट में रहते हैं। उनके इस घर में सी व्यू बालकनी, प्राइवेट स्विमिंग पूल, और मॉडर्न इंटीरियर्स हैं।कारों के शौकीन रहाणे के पास एक से बढ़कर एक गाड़ियाँ हैं, जिनमें Audi Q5 (कीमत लगभग 55 लाख रुपये), Volvo XC60 (कीमत करीब 68 लाख रुपये), Range Rover (लगभग 85 लाख रुपये), BMW X3 (कीमत लगभग 75 लाख रुपये) शामिल है। इसके अलावा, हाल ही में उन्होंने एक Mercedes-Maybach GLS 600 SUV खरीदी है जिसकी कीमत करीब 2.9 करोड़ रुपये बताई जा रही है।