20 जून से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की रोमांचक टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है। इस बार मुकाबला सिर्फ दो बड़ी क्रिकेट टीमों का ही नहीं, बल्कि दो युवा कप्तानों का भी है। एक तरफ शुभमन गिल पहली बार भारत की टेस्ट टीम की अगुवाई कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर बेन स्टोक्स इंग्लिश टीम की कमान संभाल रहे हैं। यह सीरीज दोनों टीमों के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के सफर की शुरुआत है, ऐसे में पहला मैच ही बेहद अहम माना जा रहा है।
कुल कितनी संपत्ति के मालिक हैं बेन स्टोक्स?
इंग्लैंड के ऑलराउंडर और टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स सिर्फ क्रिकेट स्किल्स के लिए ही नहीं, बल्कि अपनी तगड़ी कमाई के लिए भी चर्चा में रहते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी कुल नेट वर्थ 11 मिलियन डॉलर से ज्यादा है, जो भारतीय रुपये में लगभग 90 करोड़ रुपये बैठती है। स्टोक्स को इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) से सालाना 3.36 मिलियन डॉलर (करीब 27 करोड़ रुपये) की सैलरी मिलती है।
आईपीएल से की बड़ी कमाई
इसके अलावा उन्होंने IPL से भी बड़ी रकम कमाई है साल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। स्टोक्स की ब्रांड वैल्यू इतनी है कि वो कई इंटरनेशनल और स्पोर्ट्स ब्रांड्स के विज्ञापन करते हैं, जिनसे करोड़ों की इनकम होती है। उनका करियर, ब्रांड डील्स और लगातार क्रिकेट में एक्टिव रहने की वजह से उनकी नेट वर्थ में हर साल जबरदस्त उछाल आता है।
बेन स्टोक्स की Luxury Lifestyle
बेन स्टोक्स का लाइफस्टाइल भी उतना ही शानदार है जितना उनका क्रिकेट करियर। वो इंग्लैंड के डरहम में रहते हैं, जहां उनका घर किसी महल से कम नहीं है। ये आलीशान प्रॉपर्टी 2.2 एकड़ में फैली है जिसमें पांच बेडरूम, एक प्राइवेट जिम, होम थिएटर, गेमिंग रूम और लाइब्रेरी तक मौजूद है। उनका कार कलेक्शन छोटा लेकिन बेहद महंगा है। उनके पास Mercedes AMG GT63, Range Rover, Ferrari और Audi जैसी चार लग्जरी गाड़ियां हैं, जिनकी कीमत करोड़ों में है। स्टोक्स दिखावे से दूर रहते हैं लेकिन उनका स्टाइल और जीवनशैली देखकर फैंस अक्सर हैरान रह जाते हैं। वो समय-समय पर अपने घर और कारों की झलक सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं, जिससे उनकी लाइफस्टाइल की एक झलक मिलती है।





