भुवनेश्वर कुमार क्रिकेट की दुनिया के बड़े सितारों में रहे हैं। आज भी भारत के लिए उनका वनडे डेब्यू सबसे शानदार डेब्यू कहा जाता है। पाकिस्तान के खिलाफ जिस तरह से भुवनेश्वर कुमार ने विकेटों की झड़ी लगाई थी, आज भी उस मैच को याद किया जाता है। हालांकि भुवनेश्वर कुमार मैदान पर एकदम शांत और संयमित नजर आते हैं, लेकिन मैदान के बाहर वह लग्जरी लाइफ़स्टाइल जीते हैं। वह महंगी चीज़ों के शौकीन हैं। हालांकि 2025 से पहले भुवनेश्वर कुमार का नाम कुछ समय के लिए क्रिकेट की दुनिया से छुप गया था, लेकिन मौजूदा आईपीएल सीजन में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम में शामिल होकर एक बार फिर सुर्खियां बटोरीं।
दरअसल, भुवनेश्वर कुमार की लंबे समय बाद “घर वापसी” हुई है। 2009 में भुवनेश्वर कुमार ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम से ही आईपीएल की शुरुआत की थी और 2025 में भी आरसीबी की टीम से ही आईपीएल खेल रहे हैं। भुवनेश्वर कुमार की यह वापसी बेहद ही शानदार रही और अब वह खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। चलिए जानते हैं भुवनेश्वर कुमार कुल कितनी संपत्ति के मालिक हैं और वह कैसी लग्जरी लाइफ़स्टाइल जीते हैं।

कुल कितनी संपत्ति के मालिक हैं भुवनेश्वर कुमार
भुवनेश्वर कुमार की कुल नेटवर्थ की बात की जाए तो यह लगभग 75 करोड़ रुपए से ज्यादा है। वह लंबे समय तक भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने भारत को कई बड़े टूर्नामेंट में मैच जिताए हैं, जिसके चलते बीसीसीआई के केंद्रीय कॉन्ट्रैक्ट में उन्हें लंबे समय तक सैलरी मिली है। ऐसे में उनकी कमाई के स्रोतों में आईपीएल के अलावा बीसीसीआई का वेतन, विभिन्न ब्रांड्स के विज्ञापन और कई बड़े इन्वेस्टमेंट शामिल हैं।
बड़ी बड़ी ब्रांड्स के एंबेसडर हैं भुवनेश्वर कुमार
दरअसल, भुवनेश्वर कुमार कई बड़ी फ्रेंचाइज़ियों के लिए खेल चुके हैं। वह सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भी क्रिकेट खेल चुके हैं। हालांकि उन्हें सबसे ज्यादा पहचान भारतीय क्रिकेट टीम से ही मिली। उन्होंने भारत को वर्ल्ड कप में भी रिप्रेजेंट किया है। ऐसे में उनकी ब्रांड वैल्यू भी काफी ज्यादा है। भुवनेश्वर कुमार MRF, ASICS, रीबॉक, एडिडास, पूमा, क्लब महिंद्रा, डैनियल वेलिंगटन, रॉयल स्टैग, प्लेयर्स पॉट जैसे ब्रांड्स के एम्बेसडर हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो भुवनेश्वर कुमार एक विज्ञापन के लिए 30 से 50 लाख रुपए तक चार्ज करते हैं।
महंगी गाड़ियों का शौक और आलीशान घर
वहीं भुवनेश्वर कुमार की लग्जरी लाइफ़स्टाइल की बात की जाए तो वह आलीशान घर में रहते हैं। उनका घर मेरठ के गंगानगर में है, जिसकी अनुमानित कीमत 5 से 8 करोड़ रुपए बताई जाती है। इतना ही नहीं, उनके पास नोएडा में भी एक लग्जरी फार्महाउस है। इसके अलावा देशभर में कई जगह उनकी संपत्तियां हैं। भुवनेश्वर कुमार लग्जरी गाड़ियों के शौकीन हैं। उनके पास BMW 530d M Sport है, जिसकी कीमत लगभग 75 लाख रुपए है। इसके अलावा मर्सिडीज़ C क्लास, जिसकी अनुमानित कीमत 60 लाख रुपए से ज्यादा है, और ऑडी Q3, जिसकी कीमत 44.5 लाख रुपए से ज्यादा है, जैसी महंगी गाड़ियां भी उनके पास हैं।