MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

कुल कितनी संपत्ति के मालिक हैं डेविड वॉर्नर? यहां जानिए मशहूर खिलाड़ी वॉर्नर की नेटवर्थ और लग्जरी लाइफ़स्टाइल

Written by:Rishabh Namdev
Published:
क्रिकेट की दुनिया के मशहूर खिलाड़ी और ऑस्ट्रेलिया के गज़ब के ओपनर बल्लेबाज यानी डेविड वॉर्नर बेहद ही लग्जरी लाइफ़स्टाइल जीते हैं। मैदान पर उन्हें वैसे तो बेहद एग्रेसिव खेलते देखा जाता है, लेकिन मैदान के बाहर वह लग्जरी चीज़ों के खासे शौकीन हैं।
कुल कितनी संपत्ति के मालिक हैं डेविड वॉर्नर? यहां जानिए मशहूर खिलाड़ी वॉर्नर की नेटवर्थ और लग्जरी लाइफ़स्टाइल

क्रिकेट के सबसे सफल बल्लेबाजों की बात की जाती है तो इसमें सिर्फ विराट कोहली या सचिन तेंदुलकर ही नहीं, डेविड वॉर्नर का नाम भी ज़रूर शामिल होता है। वॉर्नर अपने दौर के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक रहे हैं, जिन्होंने न सिर्फ ऑस्ट्रेलिया बल्कि IPL और बाकी लीगों में भी बड़ी छाप छोड़ी है। खास बात ये है कि वॉर्नर ICC टूर्नामेंट्स में कई बार ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला चुके हैं। वहीं, बेहद कम लोग जानते हैं कि डेविड वॉर्नर मैदान के बाहर भी बेहद कामयाब व्यक्ति हैं।

दरअसल, मैदान पर आक्रामकता से भरे नज़र आने वाले डेविड वॉर्नर मैदान के बाहर एक रॉयल और लग्जरी लाइफ़स्टाइल जीते हैं। वह दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटरों में शामिल हैं। आम तौर पर जब अमीर खिलाड़ियों की बात होती है तो भारतीय खिलाड़ियों का नाम आता है, लेकिन इस लिस्ट में डेविड वॉर्नर भी शुमार हैं। चलिए जानते हैं कि वॉर्नर के पास कितनी संपत्ति है और वो कितनी शानदार लाइफ जीते हैं।

कुल कितनी संपत्ति के मालिक हैं डेविड वॉर्नर?

अगर डेविड वॉर्नर की कुल संपत्ति की बात की जाए तो यह लगभग 13 मिलियन डॉलर यानी करीब 110 करोड़ रुपये के आसपास आंकी गई है। वॉर्नर लंबे समय तक ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा रहे और सालों तक उन्हें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से बड़ा वेतन मिला। इसके अलावा उन्होंने ब्रांड एंडोर्समेंट और इंटरनेशनल लीग्स में भी जमकर कमाई की। T20 लीग्स में भी वॉर्नर का दबदबा रहा है, जिससे उनकी ब्रांड वैल्यू भी काफी मजबूत बनी हुई है।

आईपीएल से कमाया है मोटा पैसा

डेविड वॉर्नर न सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रिकेट खेल चुके हैं, बल्कि दुनिया की कई लीग्स में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। IPL में वह सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल चुके हैं और एक बार खिताब भी दिला चुके हैं। IPL 2025 में दिल्ली ने उन्हें 6.25 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। वॉर्नर ने IPL करियर में अब तक करीब 75 करोड़ रुपये की कमाई की है। इतना ही नहीं, वॉर्नर दुनिया भर में सबसे ज्यादा T20 रन बनाने वाले खिलाड़ियों में शुमार हैं। उनके प्रदर्शन ने उन्हें IPL के सबसे भरोसेमंद विदेशी खिलाड़ियों में से एक बना दिया है।

कितनी लग्जरी लाइफ़स्टाइल जीते हैं वॉर्नर?

डेविड वॉर्नर बेहद ही लग्जरी लाइफ़स्टाइल जीते हैं। उन्होंने सिडनी के मारौद्रा इलाके में लगभग 4 मिलियन डॉलर की कीमत वाला एक शानदार घर खरीदा है, जिसमें वह अपनी पत्नी और तीन बेटियों के साथ रहते हैं। इस घर में मॉडर्न इंटीरियर्स, बड़ा गार्डन और प्राइवेट पूल जैसी सभी सुविधाएं हैं। वॉर्नर को कारों का भी शौक है और उनके पास Lamborghini Huracan जैसी सुपरकार है जिसकी कीमत लगभग 3.7 करोड़ रुपये है। इसके अलावा उनके पास McLaren 570S और Lexus RX350 जैसी शानदार कारें भी हैं। ब्रांड एंडोर्समेंट की बात करें तो वॉर्नर ASICS, KFC, LG, Spartan और कई अन्य इंटरनेशनल ब्रांड्स के साथ जुड़े रहे हैं।