क्रिकेट की दुनिया में हरभजन सिंह का नाम दिग्गज खिलाड़ियों में लिया जाता है। उन्होंने भारत के लिए दो दशकों तक क्रिकेट खेला और कई ऐतिहासिक जीतों में अहम भूमिका निभाई। वर्ल्ड कप हो या टेस्ट क्रिकेट, भज्जी ने हमेशा टीम के लिए दमदार प्रदर्शन किया। संन्यास के बाद भी वह क्रिकेट से जुड़े रहे हैं और मीडिया, बिजनेस और एंटरटेनमेंट में एक्टिव हैं।
क्रिकेट के मैदान पर उनके स्पिन का जादू भले अब न दिखता हो, लेकिन उनकी संपत्ति और लाइफस्टाइल आज भी लोगों को हैरान कर देती है। तो आइए जानते हैं कि हरभजन सिंह की कुल नेटवर्थ कितनी है और वह कैसे एक लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं।
कुल कितनी संपत्ति के मालिक हैं हरभजन सिंह?
हरभजन सिंह की नेटवर्थ की बात करें तो यह लगभग 83 करोड़ रुपये से ज्यादा आंकी गई है। 2020 में यह करीब 50 करोड़ रुपये थी, लेकिन पिछले 4–5 सालों में उन्होंने कई क्षेत्रों में निवेश और कमाई के जरिए अपनी संपत्ति में बड़ा इजाफा किया है। हरभजन सिंह लंबे समय तक भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे और BCCI के ग्रेड-ए कॉन्ट्रैक्ट में शामिल थे। उन्हें हर साल 40–50 लाख रुपये तक की कमाई BCCI से होती रही। उन्होंने 1998 से 2016 तक भारतीय टीम के लिए खेला और टेस्ट, वनडे और T20 में शानदार प्रदर्शन किया।
IPL और ब्रांड एंडोर्समेंट से हुई मोटी कमाई
वहीं हरभजन सिंह ने IPL में मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स जैसी टीमों के लिए खेला और IPL में उनकी सालाना कमाई एक समय 5.5 करोड़ रुपये तक पहुंच गई थी। इसके अलावा उन्होंने IPL के बाद कमेंट्री और क्रिकेट विश्लेषक के रूप में भी काम किया, जिससे अच्छी खासी इनकम हुई। ब्रांड एंडोर्समेंट की बात करें तो हरभजन Pepsi, Reebok, Royal Stag, Nerolac Paints जैसे बड़े ब्रांड्स का चेहरा रहे हैं। उन्हें एक ब्रांड से सालाना 40 लाख से 1 करोड़ रुपये तक की कमाई होती रही है। इसके अलावा उन्होंने पंजाब में ‘भज्जी दा ढाबा’ नाम से रेस्टोरेंट शुरू किया, जो वहां काफी फेमस है।
हरभजन सिंह की सालाना इनकम कितनी है?
दरअसल हरभजन सिंह की वार्षिक आय लगभग 6 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जाती है। वहीं उनकी मासिक आय 40–45 लाख रुपये के आसपास है। कमेंट्री, ब्रांड एंडोर्समेंट, टीवी शोज़ और व्यवसाय के जरिए वह लगातार कमाई कर रहे हैं। हरभजन की लोकप्रियता सिर्फ एक क्रिकेटर तक सीमित नहीं रही, उन्होंने टीवी शोज जैसे ‘खतरों के खिलाड़ी’ में भी हिस्सा लिया और तमिल फिल्मों में एक्टिंग करके मनोरंजन की दुनिया में भी कदम रखा।
कितनी लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं हरभजन सिंह?
भज्जी की लाइफस्टाइल भी उतनी ही ग्लैमरस है जितनी उनकी क्रिकेटिंग जर्नी। उनके पास कई लग्जरी कारें हैं जैसे Hummer H2, BMW X6 और Ford Endeavour। वह जालंधर में एक शानदार बंगले के मालिक हैं, जहां उनका परिवार रहता है। इसके अलावा मुंबई में भी उनका एक हाई-एंड अपार्टमेंट है जो शहर के पॉश इलाकों में गिना जाता है।





