कुल कितनी संपत्ति के मालिक हैं हार्दिक पांड्या? यहां जानिए हार्दिक की नेटवर्थ और लक्जरी लाइफस्टाइल

क्रिकेट की दुनिया में मशहूर हार्दिक पांड्या मैदान पर जितने स्टाइलिश नजर आते हैं, उतने ही स्टाइलिश वह मैदान के बाहर भी हैं। हार्दिक पांड्या करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। आज इस खबर में हम आपको हार्दिक पांड्या की नेटवर्थ और उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल के बारे में बता रहे हैं।

क्रिकेट में इस समय सबसे शानदार ऑलराउंडर्स में हार्दिक पांड्या का नाम शामिल है। वह बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी कमाल करते हैं। हार्दिक पांड्या ने भारतीय टीम को कई अहम मौकों पर मुकाबले जिताए हैं। उनका नाम क्रिकेट की दुनिया में ‘कुंग फू पांड्या’ भी है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि मैदान पर सबसे स्टाइलिश नजर आने वाले हार्दिक पांड्या मैदान के बाहर कितनी संपत्ति के मालिक हैं? उनकी कुल नेटवर्थ कितनी है? दरअसल, हार्दिक पांड्या ऑलराउंडर्स में दुनिया के नंबर वन खिलाड़ियों में शामिल हैं।

चलिए जानते हैं हार्दिक पांड्या की कुल नेटवर्थ कितनी है, वह कितनी संपत्ति के मालिक हैं और क्रिकेट के बाहर वह कैसी लाइफस्टाइल जीते हैं। हार्दिक पांड्या आईपीएल के अलावा किन चीजों से मोटी कमाई करते हैं?

कुल कितनी संपत्ति के मालिक हैं हार्दिक पांड्या

दरअसल, हार्दिक पांड्या की कुल नेटवर्थ पर नजर डाली जाए तो हार्दिक लगभग 98.25 करोड़ रुपए के मालिक हैं। उनकी कमाई के कई अहम स्रोत हैं। न सिर्फ आईपीएल, बल्कि हार्दिक पांड्या बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट से भी मोटी रकम कमाते हैं। हाल ही में बीसीसीआई ने उन्हें ए कैटेगरी में शामिल किया है, जिसके चलते उन्हें सालाना 5 करोड़ रुपए मिलते हैं। इसके अलावा उन्हें अलग-अलग फॉर्मेट के अनुसार मैच फीस भी दी जाती है। टेस्ट, वनडे और T20 की अलग-अलग मैच फीस होती है। वहीं आईपीएल की बात करें तो हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस ने 15 करोड़ रुपए में खरीदा है। वह आईपीएल से भी बड़ी रकम कमा चुके हैं।

बड़े बड़े ब्रांड्स के एम्बेसडर

मैदान पर स्टाइलिश दिखने वाले हार्दिक पांड्या कई बड़े ब्रांड्स के एंबेसडर हैं। वह जितने स्टाइलिश हैं, वैसी ही बड़ी-बड़ी ब्रांड्स उन्हें मार्केटिंग के लिए ऑफर करती हैं, जिससे उनकी आय में सबसे ज्यादा वृद्धि होती है। उनकी ब्रांड्स पर नजर डालें तो इसमें Boat Audio, Smart Wearables, Monster Energy, Dream11, Gulf Oil, Khiladi, Villain, LifeUp जैसे बड़े-बड़े ब्रांड शामिल हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो हार्दिक पांड्या प्रत्येक ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए 75 लाख से 1.5 करोड़ रुपए तक चार्ज करते हैं।

लग्जरी गाड़ियों के शौकीन

हार्दिक पांड्या की लग्जरी लाइफस्टाइल की बात की जाए तो उनके पास कई महंगी प्रॉपर्टीज हैं। उनके पास वडोदरा में 3.6 करोड़ रुपए का 6000 वर्गफीट का पेंटहाउस है। मुंबई वर्सोवा में 2BHK अपार्टमेंट है। मुंबई बांद्रा में एक शानदार अपार्टमेंट है जिसकी कीमत 30 करोड़ रुपए है। वहीं हार्दिक पांड्या लग्जरी गाड़ियों के शौकीन हैं। उनके पास Rolls-Royce (6.2 करोड़ रुपए), Lamborghini Huracan Evo (3.7 करोड़ रुपए), DS6 (60 लाख रुपए), Range Rover Vogue (2 करोड़ रुपए), Mercedes G-Wagon (2.5 करोड़ रुपए) और Porsche Cayenne (1.5 करोड़ रुपए) जैसी गाड़ियां हैं। अब आप समझ सकते हैं कि हार्दिक पांड्या मैदान के बाहर कितनी लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News