MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

कुल कितनी संपत्ति के मालिक हैं हैरी ब्रूक? यहां जानिए टेस्ट के नंबर वन बल्लेबाज़ की नेट वर्थ और लग्जरी लाइफस्टाइल

Written by:Rishabh Namdev
Published:
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज जारी है और सबकी नजरें इंग्लैंड के नए स्टार बल्लेबाज़ हैरी ब्रूक पर टिकी हुई हैं। मैदान पर उनकी आक्रामक लेकिन कंट्रोल्ड बल्लेबाज़ी जितनी दमदार है, उतनी ही दिलचस्प है उनकी कमाई और लाइफस्टाइल भी है। जानिए इंग्लैंड के इस युवा क्रिकेटर की नेट वर्थ कितनी है।
कुल कितनी संपत्ति के मालिक हैं हैरी ब्रूक? यहां जानिए टेस्ट के नंबर वन बल्लेबाज़ की नेट वर्थ और लग्जरी लाइफस्टाइल

20 जून से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की रोमांचक टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है। दरअसल इस बार मुकाबला सिर्फ दो बड़ी क्रिकेट टीमों का ही नहीं, बल्कि दो अलग-अलग पीढ़ियों के बल्लेबाज़ों का भी है। एक तरफ शुभमन गिल भारत की टेस्ट टीम की अगुवाई कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर हैरी ब्रूक इंग्लिश बैटिंग लाइनअप की नई जान बने हुए हैं। भारत के खिलाफ खेले गए दुसरे टेस्ट मैच में हैरी ब्रूक ने शानदार बल्लेबाजी की उन्होंने पहली पारी में 158 तो वहीं दूसरी पारी में भी अर्धशतक लगाया।

वहीं इन शानदार पारी के चलते हैरी ब्रूक अब टेस्ट में नंबर एक बल्लेबाज बन गए हैं। दरअसल यह सीरीज दोनों टीमों के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के सफर की शुरुआत है, पहला मैच इंग्लैंड ने अपने नाम किया और दूसरा मैच भारत ने अपने नाम किया है।

कुल कितनी संपत्ति के मालिक हैं हैरी ब्रूक?

दरअसल इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज़ हैरी ब्रूक अपनी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के साथ-साथ करोड़ों की संपत्ति के लिए भी चर्चा में रहते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक 2024 तक उनकी कुल नेट वर्थ 4.5 मिलियन डॉलर यानी करीब 36 करोड़ रुपये आंकी गई है। ब्रूक को इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) से सालाना करीब साढ़े पांच करोड़ रुपये वेतन और बोनस मिलते हैं। इसके अलावा वो यॉर्कशायर क्लब के लिए घरेलू क्रिकेट भी खेलते हैं और दुनिया की तमाम टी20 लीग्स में हिस्सा लेते हैं, जिससे उनकी कमाई और बढ़ जाती है।

IPL से की कमाई

वहीं बता दें कि हैरी ब्रूक ने IPL 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से डेब्यू किया था, जहां उन्हें 13.25 करोड़ रुपये में खरीदा गया था। हालांकि 2025 की मेगा नीलामी में उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने 6.25 करोड़ रुपये में टीम में शामिल किया, लेकिन उन्होंने इस सीजन से नाम वापस ले लिया। इसके अलावा हैरी ब्रूक Adidas जैसे इंटरनेशनल ब्रांड्स से जुड़ चुके हैं और कई एड कैंपेन का हिस्सा रहे हैं। ब्रांड वैल्यू, सोशल मीडिया पॉपुलैरिटी और क्रिकेट में लगातार ग्रोथ की वजह से उनकी नेट वर्थ में तेजी से इजाफा हो रहा है।

हैरी ब्रूक की Luxury Lifestyle

दरअसल हैरी ब्रूक भले ही अपनी पर्सनल लाइफ को सार्वजानिक नहीं करते हैं, लेकिन उनका लाइफस्टाइल कमाल का है। वह इंग्लैंड में एक खूबसूरत प्रॉपर्टी में रहते हैं, जहां उन्हें प्राइवेसी और शांति दोनों मिलती हैं। हालांकि उनके घर से जुड़ी जानकारी सार्वजानिक नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक उसमें मॉडर्न इंटीरियर और पर्सनल जिम जैसी सुविधाएं मौजूद हैं।