क्रिकेट की दुनिया में जब भी गेंदबाज़ी की बात होती है तो जसप्रीत बुमराह का नाम इससे अलग नहीं रखा जा सकता, क्योंकि बुमराह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ों में से एक हैं। वह मैदान पर जितने लोगों को प्रभावित करते हैं, उतना ही वह मैदान के बाहर भी अपने लाइफ़स्टाइल से लोगों को प्रभावित करते हैं। इस समय मुंबई इंडियंस के लिए वह आईपीएल 2025 खेल रहे हैं। इसके बाद उन्हें कई महत्वपूर्ण दौरों पर जाना है। संभावना जताई जा रही है कि उन्हें भारतीय टीम का अगला कप्तान भी बनाया जा सकता है। बता दें, आईसीसी के नंबर वन प्लेयर जसप्रीत बुमराह लग्जरी लाइफ़स्टाइल जीते हैं। उन्होंने क्रिकेट की दुनिया में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं और उनके निजी जीवन में भी वह एक बड़ा नाम हैं।
पिछले कुछ वर्षों में जसप्रीत बुमराह ने जीवन के बड़े-बड़े अवॉर्ड जीते हैं। कुछ सालों में उन्होंने बड़ा नाम कमाया है और बड़ी संपत्ति भी बनाई है। आज हम आपको जसप्रीत बुमराह की कुल नेटवर्थ के बारे में बता रहे हैं। हम जानेंगे कि जसप्रीत बुमराह कितनी संपत्ति के मालिक हैं और कैसी लग्जरी लाइफ़स्टाइल जीते हैं।

कुल कितनी संपत्ति के मालिक हैं बुमराह?
बता दें कि जसप्रीत बुमराह कुल 60 करोड़ से ज़्यादा की संपत्ति के मालिक हैं। उन्होंने बड़ी मात्रा में संपत्ति बनाई है और लग्जरी लाइफ़स्टाइल जीते हैं। वह कई ब्रांड से कमाते हैं, इसके अलावा आईपीएल से भी बड़ी रकम कमाते हैं। भारत की एक रिपोर्ट की मानें तो उन्होंने 2013 से 2024 तक आईपीएल से लगभग 68 करोड़ रुपए से ज़्यादा की कमाई की है। 2013 में उन्होंने आईपीएल खेलना शुरू किया था। मुंबई इंडियंस ने मात्र 10 लाख रुपए में उन्हें खरीदा था, जबकि 2025 में मुंबई ने उन्हें 18 करोड़ रुपए में रिटेन किया है। इससे यह समझा जा सकता है कि जसप्रीत बुमराह ने क्रिकेट में कितना बड़ा नाम बनाया है और उनकी ब्रांड वैल्यू अब कितनी ज़्यादा हो गई है।
कई बड़ी ब्रांड्स के एम्बेसडर
अगर ब्रांड की बात करें तो जसप्रीत बुमराह कई नामी कंपनियों की मार्केटिंग से जुड़े हुए हैं और कई ब्रांड के एंबेसडर भी हैं। इनमें एक्सिस बैंक, वनप्लस, ड्रीम 11, भारत पे और यूनिक जैसी बड़ी ब्रांड शामिल हैं। रिपोर्ट की मानें तो वह एक ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए 1.5 करोड़ रुपए से 2 करोड़ रुपए तक चार्ज करते हैं। बता दें कि जसप्रीत बुमराह को हाल ही में बीसीसीआई ने ए प्लस कैटेगरी में रखा है, जिससे अब उन्हें 7 करोड़ रुपए का वार्षिक वेतन भी मिलता है। इसके अलावा उन्हें तीनों फॉर्मेट के लिए अलग-अलग फीस भी दी जाती है।
बेहद लग्जरी लाइफ़स्टाइल जीते हैं बुमराह
अगर जसप्रीत बुमराह की लग्जरी लाइफ़स्टाइल पर नज़र डाली जाए तो बुमराह के पास आलीशान घर हैं। बुमराह मुंबई के अलावा अहमदाबाद में भी घर के मालिक हैं। उनके मुंबई स्थित घर की कीमत लगभग 2 करोड़ रुपए से ज़्यादा आंकी जाती है, जबकि अहमदाबाद वाले घर की कीमत 3 करोड़ रुपए से ज़्यादा बताई जाती है। इतना ही नहीं, जसप्रीत बुमराह महंगी गाड़ियों के भी शौक़ीन हैं। उनके कार कलेक्शन पर नज़र डाली जाए तो इसमें गॉडज़िला, मर्सिडीज़ मेबैक S560, वेलार SUV जैसी महंगी गाड़ियां शामिल हैं। अब आप समझ गए होंगे कि जसप्रीत बुमराह कितनी लग्जरी लाइफ़स्टाइल जीते हैं।