MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

कितनी है मोहम्मद हाफिज की कुल संपत्ति? यहां जानिए हाफिज की लग्जरी लाइफ़स्टाइल और क्रिकेट रिकॉर्ड

Written by:Rishabh Namdev
Published:
क्रिकेट की दुनिया में मोहम्मद हफीज का नाम बड़े-बड़े दिग्गजों में लिया जाता है। पाकिस्तान का यह खिलाड़ी कई बड़े टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर चुका है। एक समय था जब मोहम्मद हफीज को आउट करना गेंदबाजों के लिए चुनौती साबित होता था।
कितनी है मोहम्मद हाफिज की कुल संपत्ति? यहां जानिए हाफिज की लग्जरी लाइफ़स्टाइल और क्रिकेट रिकॉर्ड

इस समय वर्ल्ड चैंपियनशिप लीजेंड 2025 का टूर्नामेंट खेला जा रहा है, जिसमें पाकिस्तान चैंपियंस टीम की कमान मोहम्मद हफीज के हाथ में दी गई है। यह टीम 20 जुलाई को इंडिया चैंपियंस के खिलाफ मैदान पर उतरेगी। जब भी भारत-पाकिस्तान का मैच होता है तो दर्शकों के बीच उत्साह देखने को मिलता है। चाहे यह क्रिकेट का मुकाबला हो या हॉकी का, भारत और पाकिस्तान के मुकाबले हमेशा से ही महा मुकाबला माने जाते हैं। इसके अलावा इन मुकाबलों से पहले ऐसे कई खिलाड़ियों के नाम चर्चा में आ जाते हैं जिन्होंने एक-दूसरे के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है।

मोहम्मद हफीज भी इन नामों में से एक हैं। मोहम्मद हफीज दुनिया के मशहूर क्रिकेटरों में शामिल हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ कई बड़ी पारियां खेली हैं और पाकिस्तान को मैच जिताया है। न सिर्फ भारत, बल्कि मोहम्मद हफीज ने पाकिस्तान के लिए कई अहम मैचों में प्रदर्शन किया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि मोहम्मद हफीज की नेटवर्थ कितनी है? उन्होंने क्रिकेट से कितना पैसा कमाया है? चलिए जानते हैं।

कुल कितनी संपत्ति के मालिक है हाफिज?

मोहम्मद हफीज की कुल नेटवर्थ की बात की जाए तो यह लगभग 199 करोड़ रुपए से ऊपर बताई जाती है। दरअसल, मोहम्मद हफीज पाकिस्तान के लिए लंबे समय तक क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ी रहे हैं। ऐसे में उन्हें पाकिस्तान बोर्ड की ओर से मोटी सैलरी दी जाती थी। इतना ही नहीं, उन्होंने पीएसएल जैसे बड़े टूर्नामेंट में भी शानदार प्रदर्शन किया है, जिसके चलते उन्हें बड़ी रकम में टीमों ने खरीदा। मोहम्मद हफीज की ब्रांड वैल्यू बेहद ज्यादा है, जिसके चलते उन्हें कई ब्रांड्स का एंबेसडर भी बनाया गया है। मोहम्मद हफीज दुनिया भर के अमीर क्रिकेटरों में शामिल हैं।

क्रिकेट रिकॉर्ड पर डालें नजर

बता दें कि मोहम्मद हफीज ने न सिर्फ बल्ले से बल्कि गेंद से भी पाकिस्तान टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया। मोहम्मद हफीज के क्रिकेट करियर पर नजर डालें तो इस ऑलराउंडर ने 2022 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था। बता दें कि मोहम्मद हफीज ने कुल 392 मुकाबले खेले, जिसमें 12780 रन बनाए, जबकि 253 विकेट भी झटके। मोहम्मद हफीज 2017 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की विनिंग टीम का हिस्सा भी रहे। उन्होंने पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप खेलने का बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कराया है। पाकिस्तान के लिए उन्होंने 55 टेस्ट, 218 वनडे और 119 टी20 मुकाबले खेले। अपने करियर के दौरान उन्होंने 10 शतक और 64 अर्धशतक लगाए।