हैदराबाद के एक साधारण परिवार में जन्मे मोहम्मद सिराज के लिए क्रिकेट सिर्फ खेल नहीं बल्कि ज़िंदगी बदलने का रास्ता बन गया। उनके पिता ऑटो चलाकर परिवार का खर्च उठाते थे, और सिराज का क्रिकेट का सपना बेहद मुश्किलों भरा था। न जूते थे, न प्रोफेशनल ट्रेनिंग बस जुनून था और खुद पर भरोसा। मोहम्मद सिराज ने कई बार बताया है कि उन्होंने टेनिस बॉल से क्रिकेट खेलते हुए अपनी बॉलिंग स्किल्स को बेहतर किया। उनकी मेहनत रंग लाई जब उन्हें IPL में मौका मिला और फिर उन्होंने टीम इंडिया के लिए भी खुद को साबित किया।
मोहम्मद सिराज की आर्थिक स्थिति तब पूरी तरह बदल गई जब उन्होंने आईपीएल में 2017 में डेब्यू किया। पहले सनराइजर्स हैदराबाद और फिर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलने के बाद, 2025 की नीलामी में गुजरात टाइटंस ने उन्हें 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा। चलिए आज हम आपको मोहम्मद सिराज की कुल संपत्ति के बारे में बता रहे हैं।

कुल कितनी संपत्ति के मालिक हैं मोहम्मद सिराज?
मोहम्मद सिराज की कुल नेट वर्थ लगभग 57 करोड़ रुपये है।सिराज का बीसीसीआई ग्रेड A अनुबंध है, जिसके तहत उन्हें सालाना 5 करोड़ रुपये मिलते हैं। इसके अलावा उन्हें हर टेस्ट मैच के लिए 15 लाख, वनडे के लिए 6 लाख और टी20 के लिए 3 लाख मिलते हैं। इस तरह सिर्फ मैच फीस से ही वे हर साल करोड़ों कमा रहे हैं। 2023 तक उन्होंने IPL से करीब 27 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी।
लग्जरी कारों के मालिक हैं मोहम्मद सिराज
दरअसल उनके पास हैदराबाद के जुबली हिल्स इलाके में एक शानदार बंगला है जिसकी कीमत करीब 13 करोड़ रुपये बताई जाती है। यही नहीं, सिराज को कारों का भी खास शौक है। उनके कलेक्शन में रेंज रोवर वोग, BMW 5 सीरीज, मर्सिडीज बेंज S-क्लास और टोयोटा फॉर्च्यूनर शामिल हैं। इसके अलावा उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने उन्हें Thar SUV गिफ्ट में दी थी।
सिर्फ क्रिकेट ही नहीं, सिराज की कमाई का एक बड़ा हिस्सा ब्रांड एंडोर्समेंट से भी आता है। वे MyCircle11, ThumsUp, SG, Be O Man, CoinSwitch Kuber जैसे ब्रांड्स से जुड़े हैं और करोड़ों की डील साइन कर चुके हैं। मोहम्मद सिराज लंबे समय से भारतीय क्रिकेट टीम के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं। ऐसे में उन्होंने बड़ा पैसा कमाया है।