राहुल द्रविड़ की कुल संपत्ति के बारें में जानकर चौंक जाएंगे आप! यहां जानें द्रविड़ की कुल नेटवर्थ और लग्जरी लाइफस्टाइल

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच और दुनिया भर में मशहूर क्रिकेटर राहुल द्रविड़ अपने अलग बैटिंग अंदाज के चलते हमेशा चर्चा में रहे हैं। भारत के टेस्ट क्रिकेट की दीवार कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ मैदान के बाहर भी एक बड़ा साम्राज्य बना चुके हैं। चलिए जानते हैं कि उनकी कुल नेटवर्थ कितनी है।

भारत के सबसे दिग्गज खिलाड़ियों में राहुल द्रविड़ को गिना जाता है। टेस्ट क्रिकेट हो या वनडे, राहुल द्रविड़ ने दोनों ही फॉर्मेट में भारत के लिए कई अहम मुकाबले खेले और उन्हें जिताया भी। ऐसा माना जाता था कि अगर क्रीज पर राहुल द्रविड़ टिके हुए हैं, तो उन्हें कोई भी गेंदबाज आसानी से आउट नहीं कर सकता। पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज हों या ऑस्ट्रेलिया के, राहुल द्रविड़ ने दुनिया भर के बड़े-बड़े गेंदबाजों को खूब परेशान किया। यही कारण है कि उन्हें अक्सर भारत की दीवार कहा जाता है। हालांकि उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट को काफी पहले अलविदा कह दिया था, लेकिन बाद में उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी भी संभाली। राहुल द्रविड़ की कोचिंग में ही भारत ने T20 वर्ल्ड कप 2024 जीता।

मैदान पर अक्सर राहुल द्रविड़ को बेहद शांत देखा गया, लेकिन शायद कम लोग जानते हैं कि मैदान के बाहर राहुल द्रविड़ एक बेहद ही लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं। उन्होंने एक बड़ा साम्राज्य खड़ा किया है। चलिए जानते हैं कि राहुल द्रविड़ की कुल संपत्ति कितनी है और वह कैसी लग्जरी लाइफ जीते हैं।

कुल कितनी संपत्ति के मालिक है राहुल द्रविड़?

अगर राहुल द्रविड़ की कुल संपत्ति की बात करें तो यह लगभग 320 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है। यानी राहुल द्रविड़ दुनिया भर के अमीर क्रिकेटरों की सूची में शामिल हैं। उन्होंने क्रिकेट की दुनिया से बड़ी मात्रा में इनकम की है। उनकी आय का सबसे बड़ा स्रोत क्रिकेट ही है, लेकिन इसके अलावा भी उन्होंने कई बड़े इन्वेस्टमेंट किए हैं, जिससे उन्हें अच्छी खासी कमाई होती है। दरअसल, राहुल द्रविड़ लंबे समय तक बीसीसीआई के केंद्रीय कॉन्ट्रैक्ट में रहे, जिसके कारण उन्होंने बीसीसीआई से बड़ी मात्रा में कमाई की। इसके बाद उन्होंने भारतीय टीम की हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली, जिसके लिए उन्हें बीसीसीआई की ओर से मोटी सैलरी मिली।

आईपीएल से की बड़ी कमाई

राहुल द्रविड़ ने राजस्थान रॉयल्स के कोच के रूप में भी भूमिका निभाई, जिसके लिए उन्हें राजस्थान की ओर से एक सीजन के लिए 5 करोड़ रुपए दिए गए। रिपोर्ट्स की मानें तो राहुल द्रविड़ ने आईपीएल से अब तक लगभग 194 करोड़ रुपए की कमाई की है। उन्होंने कई टीमों के लिए खेला है, जबकि कई टीमों में मेंटर की भूमिका भी निभाई है। 2008 से 2013 तक वह आईपीएल में खेले। 2010 में उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए भी क्रिकेट खेला।

बड़ी बड़ी ब्रांड्स के एम्बेस्डर हैं द्रविड़

राहुल द्रविड़ ने कई बड़ी ब्रांड्स का प्रमोशन भी किया है, जिससे उन्हें बड़ी इनकम हुई है। राहुल द्रविड़ रीबॉक, पेप्सी, जिलेट, कैस्ट्रोल, मैक्स लाइफ, बैंक ऑफ बड़ौदा, सैमसंग, एशियन पेंट्स, HDFC, गूगल पिक्सल, स्काईलाइन कंस्ट्रक्शन, सैंसुई और क्रेडिट जैसी बड़ी-बड़ी ब्रांड्स के कैंपेन का हिस्सा रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो राहुल द्रविड़ ने एडवर्टाइजमेंट से 4 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की है। क्रिकेट की दुनिया में उनका बड़ा नाम है, जिसके चलते उनकी ब्रांड वैल्यू भी बेहद ज्यादा है।

लग्जरी लाइफस्टाइल पर नजर डालें

वहीं, अगर राहुल द्रविड़ की लग्जरी लाइफस्टाइल पर नजर डालें तो वह एक आलीशान घर में रहते हैं, जिसकी कीमत लगभग 5 करोड़ रुपए से भी ज्यादा आंकी जाती है। इसके अलावा देश में उनके पास और भी कई संपत्तियां हैं। वहीं, उनके पास कई लग्जरी गाड़ियां भी हैं, जिनमें मर्सिडीज-बेंज, बीएमडब्ल्यू और हुंडई ब्रांड की लक्जरी कारें शामिल हैं।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News