इस समय क्रिकेट की दुनिया में सबसे ज्यादा चर्चा रजत पाटीदार की हो रही है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को क्वालिफिकेशन में मजबूत स्थिति में पहुंचाकर रजत पाटीदार ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं। रजत पाटीदार को मिली बड़ी जिम्मेदारी को उन्होंने बखूबी निभाया भी है। एक समय मात्र 20 लाख रुपए में आरसीबी में शामिल होने वाले इस खिलाड़ी ने अब टीम की कप्तानी संभालकर एक बड़ा नाम कमाया है। रजत पाटीदार ने अपनी बल्लेबाजी से तो सभी को अचंभित किया ही था, लेकिन मौजूदा सीजन में जिस प्रकार से उन्होंने कप्तानी की है, वह भी देखने लायक है।
रजत पाटीदार ने मौजूदा सीजन में जबरदस्त बल्लेबाजी की है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आरसीबी के इस स्टार की कुल नेटवर्थ कितनी है? रजत पाटीदार कुल कितनी संपत्ति के मालिक हैं और कितनी लग्जरी लाइफ़स्टाइल जीते हैं? चलिए जानते हैं।

कुल कितनी संपत्ति के मालिक हैं रजत?
दरअसल, रजत पाटीदार की कुल नेटवर्थ की बात की जाए तो यह लगभग 16.8 करोड़ रुपए से ज्यादा आंकी जाती है। यानी रजत पाटीदार फिलहाल करोड़पति बनने के रास्ते पर निकल चुके हैं। वह आईपीएल के अलावा बीसीसीआई की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में भी शामिल हैं, जिसके चलते उन्हें बीसीसीआई की ओर से भी सैलरी मिलती है। दरअसल, बीसीसीआई की ओर से उन्हें सालाना एक करोड़ रुपए मिलते हैं। बता दें कि रजत पाटीदार को आरसीबी की टीम ने मौजूदा सीजन के लिए 11 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है।
कहां से होती है इनकम?
वहीं, रजत पाटीदार अपने क्रिकेट करियर से लगभग साल के 35 लाख रुपए कमाते थे। लेकिन अब वह बीसीसीआई की ओर से मिलने वाले एक करोड़ रुपए भी कमाएंगे। इसके अलावा उन्हें ब्रांड एंबेसडर बनने और कई इन्वेस्टमेंट से भी इनकम होती है। इतना ही नहीं, रजत पाटीदार भारत के लिए टेस्ट मैच डेब्यू भी कर चुके हैं। ऐसे में उन्हें टेस्ट, टी20 और वनडे मैच की सैलरी भी मिलती है। बता दें कि रजत पाटीदार को 15 लाख रुपए एक टेस्ट मैच का मिलता है, जबकि वनडे में उनकी सैलरी ₹6,00,000 होती है।
कितनी लग्जरी लाइफ़स्टाइल जीते हैं रजत?
बता दें कि रजत पाटीदार अपने पूरे परिवार के साथ इंदौर स्थित घर में रहते हैं। हालांकि उनका घर ज्यादा लग्जरी नहीं है, लेकिन वह अपने परिवार के साथ ही उसमें रहते हैं। इसके अलावा अगर कार कलेक्शन पर नजर डाली जाए तो रजत पाटीदार फिलहाल हुंडई i20 के मालिक हैं। फिलहाल उनके पास ज्यादा लग्जरी गाड़ियां नहीं हैं, लेकिन रजत पाटीदार की यह सिर्फ शुरुआत है। अब उन्होंने क्रिकेट की दुनिया में नाम बनाना शुरू कर दिया है।