कुल कितनी संपत्ति के मालिक हैं रविचंद्रन अश्विन? जानिए मिस्टर अन्ना की कुल नेटवर्थ और लग्ज़री लाइफस्टाइल

क्रिकेट की दुनिया के मिस्टर अन्ना रविचंद्रन अश्विन भले ही क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन अब भी लोगों के बीच चर्चा में रहते हैं। उनकी क्रिकेट को लेकर राय हमेशा से सुर्खियों में रहती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि मैदान पर सीरियस रहने वाले रविचंद्रन अश्विन कुल कितनी संपत्ति के मालिक हैं?

रविचंद्रन अश्विन ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की सीरीज के दौरान टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। हालांकि, फिलहाल वे आईपीएल खेल रहे हैं। भारत के लिए उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है, जिसके चलते अब भी उनके फैंस उन्हें याद करते हैं। रविचंद्रन अश्विन मैदान पर बिल्कुल गंभीर दिखाई देते हैं और खेल को लेकर बेहद सक्रिय रहते हैं। लेकिन क्या आपने सोचा है कि मैदान पर सीरियस रहने वाले रविचंद्रन अश्विन बाहर की दुनिया में कितनी लग्ज़री लाइफस्टाइल जीते हैं?

चलिए आज जानते हैं कि रविचंद्रन अश्विन की कुल नेटवर्थ कितनी है, उन्हें किन चीज़ों का शौक है, उनके घर की कीमत कितनी है और उनके पास कौन-कौन सी महंगी गाड़ियां हैं।

कुल कितनी सम्पत्ति के मालिक हैं अश्विन?

रिपोर्ट्स के अनुसार, रविचंद्रन अश्विन की 2025 तक की कुल नेटवर्थ 132 करोड़ रुपए से ज्यादा आंकी गई है। जी हां, रविचंद्रन अश्विन करोड़ों के मालिक हैं। वे यह पैसा क्रिकेट के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट, इन्वेस्टमेंट और अन्य माध्यमों से कमाते हैं। वे लग्ज़री लाइफ के शौकीन हैं। बता दें कि संन्यास से पहले रविचंद्रन अश्विन बीसीसीआई की केंद्रीय कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल थे। ऐसे में उन्हें बीसीसीआई की ओर से सालाना सैलरी भी दी जाती थी। इतना ही नहीं, उन्हें अलग-अलग फॉर्मेट के मैचों के अनुसार भी सैलरी मिलती थी।

आईपीएल से की मोटी कमाई

रविचंद्रन अश्विन भारत के सबसे सफल स्पिनर्स में से एक रहे हैं। उन्होंने भारत के लिए 100 से अधिक टेस्ट मैच खेले हैं, जबकि 500 से ज्यादा टेस्ट विकेट भी लिए हैं। ऐसे में आईपीएल की लगभग हर टीम उन्हें खरीदना चाहती रही है। बड़ी रकम देकर कई टीमों ने रविचंद्रन अश्विन को अपनी टीम में शामिल किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविचंद्रन अश्विन अब तक आईपीएल से 97.5 करोड़ रुपए कमा चुके हैं। आईपीएल 2025 के लिए सीएसटी ने उन्हें 9.75 करोड़ रुपए की रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया है। अश्विन ने 2008 में आईपीएल डेब्यू किया था और सबसे पहले उन्होंने सीएसके का दामन थामा था।

लग्जरी गाड़ियों के शौकीन

रविचंद्रन अश्विन के पास कई लग्जरी गाड़ियां हैं। उनके पास रोल्स-रॉयस है, जिसकी कीमत लगभग 6 करोड़ रुपए से ज्यादा है। इसके अलावा, उनके पास ऑडी Q7 SUV भी है, जिसकी कीमत लगभग 90 लाख रुपए है। रविचंद्रन अश्विन के घर की कीमत 9 करोड़ रुपए से ज्यादा है। वे चेन्नई स्थित एक आलीशान घर में रहते हैं। इतना ही नहीं, रविचंद्रन अश्विन ना सिर्फ क्रिकेट से, बल्कि रियल एस्टेट में इन्वेस्टमेंट से भी मोटी कमाई करते हैं।

कई बड़ी ब्रांड्स के एंबेसडर

अश्विन कई बड़े ब्रांड्स के एंबेसडर रह चुके हैं। इन ब्रांड्स में Walko Automatic, Bombay Shaving Company, GRT Jewellers, SuryaDev TMT जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो वे केवल एक विज्ञापन के लिए लगभग 4.5 करोड़ से 5 करोड़ रुपए तक चार्ज करते हैं। अश्विन जमकर Moo, Myntra, Manna Health, Bombay Shaving Company, Colgate, Coca-Cola और Up जैसी बड़ी ब्रांड्स के एंबेसडर रह चुके हैं।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News