Sat, Dec 27, 2025

कुल कितनी संपत्ति के मालिक हैं रविंद्र जडेजा? यहां जानिए जडेजा की नेटवर्थ और लग्जरी लाइफ़स्टाइल

Written by:Rishabh Namdev
Published:
क्रिकेट की दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा अक्सर अपनी लग्जरी लाइफ़स्टाइल और शाही ठाठ-बाट के कारण चर्चाओं में रहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि रविंद्र जडेजा की कुल नेटवर्थ कितनी है, वह कितनी संपत्ति के मालिक हैं और उनके क्या-क्या शौक हैं?
कुल कितनी संपत्ति के मालिक हैं रविंद्र जडेजा? यहां जानिए जडेजा की नेटवर्थ और लग्जरी लाइफ़स्टाइल

क्रिकेट की दुनिया में जब भी ऑलराउंडर की चर्चा होती है तो रविंद्र जडेजा का नाम उसमें जरूर शामिल होता है। भारत को वह पिछले लंबे समय से महत्वपूर्ण मैच जिता रहे हैं। न सिर्फ बल्लेबाजी में, बल्कि गेंदबाजी में भी रविंद्र जडेजा कमाल करते हैं। लेकिन क्रिकेट स्किल के अलावा उन्होंने बाहरी दुनिया में भी बड़ी पहचान बनाई है। रविंद्र जडेजा अक्सर अपनी लग्जरी लाइफ़स्टाइल के चलते चर्चा में रहते हैं। आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे मशहूर खिलाड़ियों में उनका नाम लिया जाता है, जबकि भारतीय टीम में भी उनके ऐसे कई योगदान हैं जिन्हें भुलाया नहीं जा सकता।

लेकिन क्या आप जानते हैं रविंद्र जडेजा की कुल नेटवर्थ कितनी है, उनके पास कितना महंगा घर है और कितनी लग्जरी गाड़ियां हैं? चलिए आज हम आपको रविंद्र जडेजा की कुल नेटवर्थ के बारे में बताते हैं और यह भी कि वह किन चीजों से पैसा कमाते हैं और कौन-कौन सी बड़ी ब्रांड्स के एंबेसडर हैं।

कुल कितनी संपत्ति के मालिक हैं जडेजा?

रविंद्र जडेजा की कुल संपत्ति की अगर बात की जाए तो यह लगभग 120 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है। बता दें कि रविंद्र जडेजा बीसीसीआई के केंद्रीय कॉन्ट्रैक्ट में शामिल हैं। उन्हें A कैटेगरी में रखा गया है, जिसके चलते उन्हें 5 करोड़ रुपए सालाना बीसीसीआई की ओर से मिलते हैं। इसके अलावा उन्हें तीनों फॉर्मेट में अलग-अलग मैच फीस भी दी जाती है। इनकम की बात की जाए तो रविंद्र जडेजा आईपीएल से तो कमाई करते ही हैं, इसके अलावा भी वह कई बड़ी-बड़ी ब्रांड्स के एंबेसडर हैं। उनके कई बिजनेस हैं, जिससे उन्हें भारी-भरकम इनकम होती है। इसलिए वह भारत के सबसे अमीर खिलाड़ियों में शामिल हैं।

आईपीएल से कितनी करते हैं कमाई?

रविंद्र जडेजा ने आईपीएल से बड़ी रकम कमाई है। 2008 में शुरू हुए आईपीएल में जडेजा मौजूद थे। उन्होंने आईसीसी अंडर-19 विश्व कप जीतने के बाद राजस्थान रॉयल्स के साथ पहली बार आईपीएल खेला था। उस समय राजस्थान ने उन्हें 12 लाख रुपए में खरीदा था। हालांकि वह कई टीमों के साथ खेल चुके हैं, लेकिन सबसे ज्यादा पहचान उन्हें सीएसके में मिली। चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 9.02 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था। समय के साथ-साथ उनकी कीमत भी बढ़ती गई। 2022 तक आते-आते रविंद्र जडेजा को 16 करोड़ रुपए की भारी रकम सीएसके की ओर से मिलने लगी।

बड़ी बड़ी ब्रांड्स के एंबेसडर

वहीं रविंद्र जडेजा कई बड़ी ब्रांड्स के एंबेसडर भी हैं। दरअसल इन ब्रांड्स में ASICS, किनारा कैपिटल, शॉर्ट माय11सर्कल, लाइफ ओके, इन्क्रेडिबल इंडिया, मिंत्रा, MRF, एम्ब्रेन, भारत पे, जीवन और बजाज कंज्यूमर जैसे ब्रांड्स शामिल हैं।

महंगी गाड़ियों के शौकीन

अगर जडेजा की लाइफस्टाइल की बात की जाए तो यह बेहद ही लग्जरी है। उनके पास अहमदाबाद में एक आलीशान घर है, जिसकी कीमत लगभग 8 करोड़ रुपए से ज्यादा बताई जाती है। जडेजा महंगे शौक रखते हैं। उन्हें लग्जरी कारों के अलावा घुड़सवारी का भी शौक है। उनके पास हुंडई, ऑडी A4 और हायाबूसा जैसी बाइक्स मौजूद हैं। बता दें कि उनके पिता जामनगर में सिक्योरिटी गार्ड थे, लेकिन जडेजा ने अपने क्रिकेट करियर से राजशाही जीवन बनाया है।