सचिन तेंदुलकर दुनिया के सबसे सफल क्रिकेटरों में से एक रहे हैं। उनके नाम 100 शतकों का रिकॉर्ड है, जो शायद किसी भी बल्लेबाज के लिए तोड़ पाना मुश्किल है। लेकिन मैदान पर बड़े-बड़े रिकॉर्ड दर्ज करने वाले सचिन तेंदुलकर मैदान के बाहर भी अपनी लग्जरी लाइफ़स्टाइल को लेकर चर्चा में रहते हैं। सचिन तेंदुलकर करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। यह पैसा उन्होंने क्रिकेट के अलावा कई बड़े इन्वेस्टमेंट से कमाया है। क्रिकेट की दुनिया में तो सचिन तेंदुलकर को सभी जानते हैं, लेकिन शायद उनकी लाइफस्टाइल के बारे में बेहद कम लोग जानते हैं।
दरअसल, सचिन तेंदुलकर सोशल मीडिया पर बेहद कम एक्टिव रहते हैं। चलिए आज इस खबर में जानते हैं कि सचिन तेंदुलकर कुल कितनी संपत्ति के मालिक हैं, उनकी कुल नेटवर्थ कितनी है और वह किस तरह की लाइफस्टाइल जीते हैं।

कुल कितनी संपत्ति के मालिक हैं सचिन?
सचिन तेंदुलकर की कुल संपत्ति की बात की जाए तो वह लगभग 1650 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति के मालिक हैं। यह पैसा उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से कमाया है। क्रिकेट की दुनिया से उन्होंने सबसे ज्यादा इनकम की है। वह कई समय तक बीसीसीआई की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में रहे। इसके अलावा उन्हें वनडे, T20 और टेस्ट के लिए मैच फीस भी दी जाती थी।
कहां से करते हैं सबसे ज्यादा कमाई?
सचिन तेंदुलकर लंबे समय तक आईपीएल भी खेले। वह मुंबई इंडियंस की टीम से खेलते थे। वहीं अब वह मुंबई के मेंटर भी हैं, ऐसे में उन्हें बतौर मेंटर भी सैलरी दी जाती है। इसके अलावा सचिन तेंदुलकर कई बड़े ब्रांड्स के ब्रांड एंबेसडर भी हैं। उन्हें बतौर ब्रांड एंबेसडर भी इनकम होती है। सचिन तेंदुलकर जिन बड़े ब्रांड्स के एंबेसडर हैं, उनमें बैंक ऑफ बड़ौदा, हवेल्स, चितले बंधु, डॉक्टर अग्रवाल्स आई हॉस्पिटल, शुगर फिट, आरआर इलेक्ट्रॉनिक्स, अपोलो टायर्स, लुमिनस, तनिष्क, जिओ सिनेमा और जिलेट शामिल हैं।
लग्जरी लाइफस्टाइल पर डालें नजर
सचिन तेंदुलकर लग्जरी लाइफ़स्टाइल के शौकीन हैं। उनके पास कई लग्जरी गाड़ियां हैं, जिनमें फेरारी 360 मोडेना शामिल है, जिसकी कीमत लगभग 2 करोड़ रुपए से ज्यादा है। बीएमडब्ल्यू i8 जिसकी कीमत 3 करोड़ रुपए है, बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज 750Li एम स्पोर्ट जिसकी कीमत लगभग 2 करोड़ से ज्यादा है, निसान GT-R जिसकी कीमत भी 2 करोड़ रुपए से ज्यादा है और ऑडी Q7 जिसकी कीमत लगभग 80 लाख रुपए है। इतना ही नहीं, उनके पास बीएमडब्ल्यू M6 ग्रैन कूपे जिसकी कीमत 2 करोड़ रुपए से ज्यादा है और बीएमडब्ल्यू M5 30 जाहर जिसकी कीमत 1.5 करोड़ रुपए है। उन्होंने अपनी लग्जरी कारों की कलेक्शन की शुरुआत मारुति 800 से की थी। उनकी पहली गाड़ी मारुति 800 ही थी।
घर की कीमत सुनकर चौंक जाएंगे आप
इसके अलावा सचिन तेंदुलकर का घर हमेशा चर्चा में रहता है। दरअसल, सचिन सिर्फ गाड़ियों के ही नहीं बल्कि महंगे घरों के भी शौकीन हैं। उनके घर की कीमत लगभग 100 करोड़ रुपए से ज्यादा बताई जाती है, जो मुंबई के बांद्रा में स्थित है। इसके अलावा उनके पास बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में 6 से 8 करोड़ रुपए की कीमत का एक फ्लैट भी है। इतना ही नहीं, उनके पास केरल में लगभग 78 करोड़ रुपए की कीमत वाला एक वायर फेंसिंग वाला घर भी है। सचिन लग्जरी घड़ियों के भी शौकीन हैं। उनके पास गिरार्ड-पेरेगो, ऑडेमार्स पिगुए, पनेराई, रोलेक्स और फ्रैंक मुलर जैसी कई महंगी घड़ियों का कलेक्शन है।