शार्दुल ठाकुर ने 2015 में आईपीएल से डेब्यू किया और आज वह भारत के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में गिने जाते हैं। भारत के लिए उन्होंने अब तक 11 टेस्ट, 47 वनडे और 25 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और कुल 129 विकेट चटकाए हैं। वहीं IPL में अब तक 97 मैचों में 100 विकेट के आंकड़े को छुआ है। BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शार्दुल को ग्रेड C के तहत हर साल ₹1 करोड़ की सैलरी मिलती है। इसके अलावा टेस्ट, वनडे और टी20 मुकाबलों के लिए उन्हें ₹15 लाख, ₹6 लाख और ₹3 लाख मिलते हैं। IPL 2025 में उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने ₹2 करोड़ के बेस प्राइस पर साइन किया है।
कुल कितनी संपत्ति के मालिक हैं शार्दुल ठाकुर?
शार्दुल ठाकुर की कुल नेट वर्थ लगभग ₹49 करोड़ से ज्यादा आंकी गई है। उनकी कमाई का बड़ा हिस्सा क्रिकेट, ब्रांड एंडोर्समेंट और सोशल मीडिया प्रमोशन्स से आता है। वह अब तक IPL से करीब ₹35 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुके हैं। साथ ही Puma, Gillette India, Realme, Baidyanath, Sketchers, Tata Power जैसे ब्रांड्स के लिए विज्ञापन करते हैं, जिससे हर साल लाखों की इनकम होती है।

पालघर में है उनका शानदार फार्महाउस
दरअसल शार्दुल ठाकुर का आलीशान फार्महाउस महाराष्ट्र के पालघर में स्थित है। इस घर में मॉडर्न इंटीरियर्स, स्टाइलिश फर्नीचर, एक शानदार डाइनिंग एरिया, प्राइवेट जिम और गार्डन जैसी लग्जरी सुविधाएं हैं। ये घर सिर्फ उनकी रहन-सहन की जगह नहीं बल्कि उनके मेहनत और सफलता की निशानी है। इस घर की कीमत करोड़ों में मानी जाती है।
लग्जरी कारों का है शानदार कलेक्शन
बता दें कि शार्दुल ठाकुर को कारों का खासा शौक है। उनके कार कलेक्शन में महंगी और हाई-एंड गाड़ियां शामिल हैं। उनके पास एक Mercedes SUV है, जिसकी कीमत करीब ₹2.23 करोड़ रुपये है। इसके अलावा वह Mahindra Thar SUV के भी मालिक हैं, जो युवाओं के बीच बेहद पॉपुलर है। ये गाड़ियां शार्दुल के टेस्ट और लग्जरी लाइफ के प्रतीक हैं।
निजी जिंदगी भी खूब चर्चा में रहती है
शार्दुल ठाकुर ने साल 2023 में अपनी मंगेतर मिताली पारुलकर से शादी की थी। मिताली एक एंटरप्रेन्योर हैं और सोशल मीडिया पर दोनों की जोड़ी को लोग खूब पसंद करते हैं। शादी के बाद से शार्दुल की पर्सनल लाइफ भी खूब लाइमलाइट में रहती है।