शिखर धवन भारतीय क्रिकेट के सबसे चर्चित क्रिकेटरों में से एक रहे हैं, इसे कोई नकार नहीं सकता। मैदान पर दमदार प्रदर्शन करने वाले धवन मैदान के बाहर भी हमेशा चर्चा में रहते हैं। शिखर धवन की लग्जरी लाइफ़स्टाइल सभी को अपनी ओर आकर्षित करती है। हालांकि अब वे क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन उनके नाम की चमक आज भी उतनी ही बरकरार है। उन्होंने कई बड़े टूर्नामेंट्स में भारत को जीत दिलाई और खुद को एक बेहतरीन ओपनर के तौर पर स्थापित किया। इसीलिए उन्हें ‘गब्बर’ के नाम से भी जाना जाता है।
लेकिन क्या आप जानते हैं गब्बर की कुल संपत्ति कितनी है, उनकी नेटवर्थ कितनी है, वे कैसी लग्जरी लाइफ़स्टाइल जीते हैं और उन्हें किन चीजों का शौक है? चलिए आज हम आपको इस खबर में बताते हैं शिखर धवन की नेटवर्थ 2025 के बारे में पूरी जानकारी।
कुल कितनी है शिखर धवन की नेटवर्थ?
दरअसल, शिखर धवन की कुल नेटवर्थ की बात की जाए तो वे लगभग 120 से 125 करोड़ रुपए (लगभग 15 मिलियन अमेरिकी डॉलर) के मालिक हैं। उन्होंने अपने करियर में शानदार प्रदर्शन के साथ-साथ करोड़ों की कमाई भी की है। आईपीएल और बीसीसीआई से उनकी आमदनी हर साल करोड़ों में होती थी, वहीं ब्रांड एंडोर्समेंट से भी उन्होंने बड़ी कमाई की। क्रिकेट के अलावा शिखर धवन ने बिजनेस सेक्टर में भी अपने पैर जमाए और वहां से भी मोटी कमाई की।
आलीशान घरों के मालिक
वहीं शिखर धवन की लग्जरी लाइफ़स्टाइल की बात की जाए तो उन्होंने भारत और विदेशों में कई महंगी प्रॉपर्टीज़ खरीद रखी हैं। शिखर धवन का दिल्ली में 5 करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत का एक शानदार बंगला है, वहीं ऑस्ट्रेलिया में भी उन्होंने 2015 में एक प्रॉपर्टी खरीदी थी, जो बेहद आलीशान है। वे समय-समय पर अपनी इस लाइफस्टाइल की झलक सोशल मीडिया पर भी दिखाते रहते हैं।
लग्जरी लाइफस्टाइल के शौकीन
वहीं वे महंगी कारों और बाइक्स के भी शौकीन हैं। शिखर धवन के पास मर्सिडीज GL350 CDI और ऑडी जैसी लग्जरी कारें हैं। बाइक की बात करें तो उनके पास हार्ले-डेविडसन फैट बॉय, सुजुकी हायाबुसा, रॉयल एनफील्ड हिमालयन और कावासाकी निंजा ZX-14R जैसी सुपरबाइक्स हैं, जिनकी कीमत लाखों में है। यह साबित करता है कि शिखर धवन को स्पीड और स्टाइल दोनों का शौक है।
बड़ी-बड़ी ब्रांड्स के एम्बेसडर हैं शिखर धवन
इतना ही नहीं, शिखर धवन कई बड़े ब्रांड्स के एंबेसडर भी रहे हैं, जिनमें जियो, नेरोलैक पेंट्स, जीएस कैलटेक्स, लेज, ओप्पो, बोट, ईएमजी रिलायंस, अल्सिस स्पोर्ट्स और वी-स्टार जैसे ब्रांड्स शामिल हैं। शिखर धवन एक ब्रांड डील के लिए करोड़ों रुपए चार्ज करते हैं। उनके विज्ञापनों की लोकप्रियता और उनकी इमेज के कारण उन्हें लंबे समय तक ब्रांड प्रमोशन के ऑफर्स मिलते रहे हैं। ब्रांड वैल्यू के मामले में वे हमेशा टॉप लिस्ट में रहे हैं।





