भारत में अगर क्रिकेट को नए आत्मविश्वास और आक्रामक पहचान दिलाने की बात हो, तो उसमें सबसे पहला नाम सौरव गांगुली का ही आता है। 2000 के दशक में टीम इंडिया को नई सोच और जीत की आदत देने वाले गांगुली ने युवाओं को मौका दिया और भारतीय क्रिकेट का चेहरा बदल दिया। आज जब हम विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों को देख रहे हैं, तो इन सभी की शुरुआत की नींव गांगुली के दौर में रखी गई। हालांकि गांगुली ने क्रिकेट को काफी पहले अलविदा कह दिया था, लेकिन आज भी वो क्रिकेट को लेकर अपनी राय और अनुभव साझा करते रहते हैं।
यही कारण है कि आज भी सौरव गांगुली खूब चर्चा में रहते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि क्रिकेट के इस दिग्गज के पास कुल कितनी संपत्ति है, उनकी कितनी नेटवर्थ है और वह कितनी लग्जरी लाइफ़स्टाइल जीते हैं? चलिए आज इसके बारे में हम जानते हैं।
कुल कितनी संपत्ति के मालिक हैं सौरव गांगुली?
सौरव गांगुली की कुल नेटवर्थ की बात करें तो यह लगभग 700 करोड़ रुपये (लगभग 85 मिलियन डॉलर) से अधिक आंकी गई है। गांगुली ने लंबे समय तक भारतीय क्रिकेट टीम के लिए क्रिकेट खेला और एक सफल कप्तान के रूप में खुद को स्थापित किया। क्रिकेट के बाद भी उन्होंने खुद को BCCI के अध्यक्ष जैसे बड़े प्रशासनिक पद तक पहुंचाया और अपनी ब्रांड वैल्यू को और मजबूत किया। वह आज भारत के सबसे अमीर पूर्व क्रिकेटरों में से एक हैं।
बड़ी-बड़ी ब्रांड्स के एम्बेसडर
जानकारी दें कि सौरव गांगुली की इनकम का एक बड़ा हिस्सा ब्रांड एंडोर्समेंट से आता है। उन्होंने Puma, Hero Honda, Tata Tetley, Senco Gold, My11Circle जैसे बड़े ब्रांड्स का प्रचार किया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गांगुली एक ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए लगभग 1–2 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। वहीं, BCCI अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने मोटी सैलरी भी ली। इसके अलावा गांगुली “Classplus” और “Flixstree” जैसे स्टार्टअप्स में निवेश भी कर चुके हैं। कमेंट्री, क्रिकेट शो और विज्ञापनों के ज़रिए भी वह लगातार इनकम करते हैं।
कितनी लग्जरी लाइफ़स्टाइल जीते हैं सौरव गांगुली?
वहीं सौरव गांगुली की लग्जरी लाइफ़स्टाइल पर नजर डालें, तो वो मैदान पर जितने फोकस्ड नजर आते थे, अपनी लाइफ़स्टाइल में भी उतने ही क्लासिक और प्रेजेंटेबल हैं। उनके पास कोलकाता में एक शानदार बंगला है जिसकी कीमत लगभग 7 करोड़ रुपये बताई जाती है। इसके अलावा लंदन में उनका एक 2BHK अपार्टमेंट भी है। गांगुली को लग्जरी कारों का खास शौक है। उनके कार कलेक्शन में Mercedes-Benz, BMW, Audi और कई हाई-एंड ब्रांड्स की गाड़ियां शामिल हैं। उनका लाइफ़स्टाइल सादगी और शान दोनों का बेहतरीन संतुलन है।





