कुल कितनी संपत्ति के मालिक हैं सुरेश रैना? यहां जानिए रैना की कुल नेटवर्थ और लग्जरी लाइफ़स्टाइल

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना क्रिकेट की दुनिया में बेहद चर्चा में रहते हैं। फिलहाल वह क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं लेकिन क्रिकेट मैचों में कमेंट्री करते हुए नजर आते हैं। उन्होंने लंबे समय तक भारतीय टीम के लिए क्रिकेट खेला है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सुरेश रैना की कुल संपत्ति कितनी है और वह कितनी लग्जरी लाइफ़स्टाइल जीते हैं?

क्रिकेट में आक्रामक बल्लेबाजों का जब भी नाम आता है, तो सुरेश रैना को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। सुरेश रैना ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए जबरदस्त प्रदर्शन किया। लंबे समय तक उन्होंने मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के तौर पर अपनी जगह बनाए रखी। न सिर्फ बल्लेबाजी में, बल्कि गेंदबाजी और फील्डिंग में भी उन्होंने कमाल किया। आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए उन्होंने लंबे समय तक क्रिकेट खेला और खूब सुर्खियां बटोरी। सुरेश रैना एक शानदार बल्लेबाज के साथ-साथ बेहतरीन गेंदबाज भी रहे। हालांकि क्रिकेट से रिटायर होने के बाद भी उन्होंने क्रिकेट से दूरी नहीं बनाई। वह अक्सर कमेंट्री करते हुए दिखाई देते हैं।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि क्रिकेट के इस सुपरस्टार सुरेश रैना ने मैदान के बाहर कितनी सफलता हासिल की है? उन्होंने कितनी संपत्ति बनाई है? चलिए आज हम आपको सुरेश रैना की कुल नेटवर्थ के बारे में बताते हैं और जानते हैं कि वह कितनी लग्जरी लाइफ़स्टाइल जीते हैं।

कुल कितनी संपत्ति के मालिक हैं सुरेश रैना?

रिपोर्ट्स की मानें तो सुरेश रैना की कुल नेटवर्थ 200 करोड़ रुपए से ज्यादा आंकी गई है। उन्होंने लंबे समय तक भारतीय टीम के लिए क्रिकेट खेला। ऐसे में वह बीसीसीआई के केंद्रीय कॉन्ट्रैक्ट में लंबे समय तक शामिल रहे। वे 2010 से 2011 के दौरान बीसीसीआई के ग्रेड ए लेवल की लिस्ट में भी थे। इतना ही नहीं, उन्होंने भारतीय टीम के लिए वनडे और T20 में उप-कप्तान की जिम्मेदारी भी निभाई। आईपीएल से भी उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरीं। दरअसल, साल 2008 में उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल खेलना शुरू किया था। आईपीएल 2014 में एक सीजन के लिए सुरेश रैना ने लगभग 9.5 करोड़ रुपए की सैलरी ली थी।

इंस्टाग्राम पर 22 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स

बता दें कि सुरेश रैना क्रिकेट की दुनिया में एक बड़ा नाम हैं, जिसके चलते उनकी ब्रांड वैल्यू भी बेहद ज्यादा है। वह न सिर्फ क्रिकेट से, बल्कि ब्रांड एंडोर्समेंट से भी मोटी कमाई करते हैं। सुरेश रैना के इंस्टाग्राम पर 22 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जबकि ट्विटर पर 20 मिलियन और फेसबुक पर 6 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। उनकी वार्षिक आय लगभग 11 करोड़ रुपए से ज्यादा आंकी जाती है। दरअसल, सुरेश रैना मैदान के बाहर भी बेहद लग्जरी लाइफ़स्टाइल जीते हैं।

कितनी लग्जरी लाइफ़स्टाइल जीते हैं रैना?

सुरेश रैना का घर बेहद आलीशान है, जो दिल्ली एनसीआर के एरिया में स्थित है, जिसकी लगभग कीमत 18 करोड़ रुपए से ज्यादा आंकी जाती है। उनके इस घर में आउटडोर गेम ज़ोन, गार्डन एरिया और स्पेशल थिएटर रूम भी है। सुरेश रैना लग्जरी गाड़ियों के भी शौकीन हैं। उनके पास पोर्श बॉक्सटर, महिंद्रा थार, ऑडी Q7, फोर्ड मस्टैंग और मर्सिडीज एस-क्लास के अलावा एक मिनी कूपर भी है। इतना ही नहीं, उनके पास रेंज रोवर और मर्सिडीज-बेंज GLE 350d भी मौजूद है।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News