क्रिकेट में भारत के भविष्य की जब भी बात की जाती है, तो यशस्वी जायसवाल का नाम उसमें जरूर शामिल होता है। यशस्वी जायसवाल ने पिछले कुछ समय में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कई शानदार पारियां खेली हैं और बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने न सिर्फ T20 में, बल्कि वनडे और टेस्ट में भी भारत को कई अहम मौकों पर जीत दिलाई है। हालांकि टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हो या फिर घरेलू टेस्ट सीरीज यशस्वी जायसवाल का बल्ला जमकर बोला है। आज के समय में आईपीएल जैसी बड़ी लीग में भी यशस्वी जायसवाल ने खूब नाम कमाया है।
लेकिन क्या आप इस यंग स्टार की कुल नेटवर्थ के बारे में जानते हैं? यशस्वी जायसवाल कितनी लग्ज़री लाइफस्टाइल जीते हैं, वह किन ब्रांड्स के ब्रांड एंबेसडर हैं, वह कितना पैसा आईपीएल से कमाते हैं और उनके इनकम सोर्स क्या हैं? चलिए जानते हैं।

कुल कितनी संपत्ति के मालिक हैं जायसवाल?
यशस्वी जायसवाल की कुल नेटवर्थ की बात की जाए तो यह लगभग 16 करोड़ रुपये से ज्यादा आंकी गई है। लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि साल 2024 में यशस्वी जायसवाल की कुल नेटवर्थ मात्र 12 करोड़ रुपये थी, यानी उनकी संपत्ति में तेजी से इजाफा हो रहा है। जायसवाल कई तरह से बड़ी इनकम करते हैं। बता दें कि बीसीसीआई ने जायसवाल को ‘बी’ कैटेगरी में शामिल किया है, जिसके चलते उन्हें ₹3 करोड़ सालाना बीसीसीआई की ओर से मिलते हैं। इसके अलावा जायसवाल आईपीएल से बड़ी इनकम करते हैं। बता दें कि राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 के लिए यशस्वी जायसवाल को ₹18 करोड़ में रिटेन किया था।
कहां से करते हैं सबसे ज्यादा कमाई?
रिपोर्ट्स की मानें तो यशस्वी जायसवाल अब तक आईपीएल से कुल 35 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुके हैं। उनकी इनकम लगातार तेजी से बढ़ रही है। 2019 में उनकी कुल संपत्ति लगभग ₹2 करोड़ थी, लेकिन अब यह ₹16 करोड़ से ज्यादा की हो चुकी है। इसके अलावा जायसवाल कई बड़ी ब्रांड्स के ब्रांड एंबेसडर भी हैं, जिससे उन्हें बड़ी इनकम होती है। जायसवाल बोट, माय11सर्कल, बूस्ट, जबल इंडिया और फायरबोल्ट जैसी ब्रांड्स के ब्रांड एंबेसडर रह चुके हैं।
महंगी गाड़ियों के शौकीन है जायसवाल
वहीं जायसवाल की लग्जरी लाइफस्टाइल पर नजर डाली जाए तो उन्होंने हाल ही में मुंबई में पांच बेडरूम का एक आलीशान फ्लैट खरीदा है। मुंबई में फ्लैट की कीमतें काफी ज्यादा होती हैं, ऐसे में उन्होंने अपने इस फ्लैट पर जमकर पैसा खर्च किया है, हालांकि इसका कुल आंकड़ा सामने नहीं आया है। जबकि यशस्वी जायसवाल महंगी गाड़ियों के भी शौकीन हैं। उनके पास मर्सिडीज़ बेंज CLA 200, टाटा हैरियर और महिंद्रा थार जैसी शानदार गाड़ियां हैं। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के भदोही में उनका एक शानदार मकान भी है।