भारत के सबसे धाकड़ ऑलराउंडरों में यूसुफ पठान का नाम हमेशा टॉप पर आता है। उन्होंने टीम इंडिया के लिए कई अहम मैचों में जीत दिलाई है। उनकी बैटिंग पावर इतनी जबरदस्त रही है कि बड़े से बड़े बॉलर को उन्होंने छक्कों में जवाब दिया है। चाहे वनडे हो या टी-20, यूसुफ का स्ट्राइक रेट हमेशा चर्चा में रहा है। इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद भी वो मैदान से दूर नहीं हुए। उन्होंने लंबे समय तक आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया और फिर रिटायरमेंट के बाद भी घरेलू लीग्स में हिस्सा लेते रहे।
मैदान पर आक्रामक दिखने वाले यूसुफ का मैदान के बाहर एक अलग ही रुतबा है। उनकी लाइफस्टाइल किसी फिल्म स्टार से कम नहीं है। चलिए जानते हैं यूसुफ पठान की कुल संपत्ति कितनी है और वो कैसी रॉयल लाइफ जीते हैं।

कुल कितनी संपत्ति के मालिक हैं यूसुफ पठान?
अगर यूसुफ पठान की कुल संपत्ति की बात करें तो यह लगभग 30 मिलियन डॉलर, यानी करीब 248 करोड़ रुपए आंकी जाती है। वो भारत के अमीर क्रिकेटरों की लिस्ट में शामिल हैं। उनकी कमाई का बड़ा हिस्सा क्रिकेट से आया है, लेकिन इसके अलावा भी उन्होंने कई इन्वेस्टमेंट और ब्रांड एंडोर्समेंट से तगड़ी इनकम की है। यूसुफ लंबे समय तक बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा रहे, जिससे उन्हें सालाना मोटी कमाई होती रही। इसके अलावा वो घरेलू टूर्नामेंट्स और क्रिकेट एकेडमी से भी जुड़े रहे हैं, जहां से उन्हें स्थायी इनकम मिलती रही है।
आईपीएल से की बड़ी कमाई
यूसुफ पठान आईपीएल में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले ऑलराउंडरों में शामिल रहे हैं। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद जैसी फ्रेंचाइजी के लिए खेला और कई सीजन में मैच विनर की भूमिका निभाई। एक समय उन्हें आईपीएल का सबसे खतरनाक फिनिशर माना जाता था। रिपोर्ट्स की मानें तो यूसुफ पठान ने आईपीएल से 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की है। उन्होंने 2008 से 2017 तक आईपीएल में अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी से खूब सुर्खियां बटोरीं। इसके अलावा कुछ फ्रेंचाइजी में वो मेंटर या ट्रेनिंग रोल में भी जुड़े रहे।
लग्जरी लाइफस्टाइल पर डालें नजर
यूसुफ पठान की ब्रांड वैल्यू हमेशा मजबूत रही है। उन्होंने कई स्पोर्ट्स, हेल्थ और फिटनेस ब्रांड्स के साथ विज्ञापन किए, जिससे उन्हें अच्छी-खासी इनकम हुई। गुजरात और उत्तर भारत में उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है, जिसका फायदा ब्रांड्स को मिला। अगर यूसुफ की लाइफस्टाइल की बात करें तो वह बड़ौदा में एक शानदार बंगले में रहते हैं, जिसकी कीमत 6 करोड़ रुपए से ज्यादा बताई जाती है। यह बंगला उन्होंने अपने भाई इरफान पठान के साथ मिलकर 2008 में खरीदा था। इसके अलावा यूसुफ के पास देश में कई और रियल एस्टेट प्रॉपर्टीज भी हैं। उनके पास BMW X5 और Ford Endeavour जैसी लग्जरी गाड़ियां हैं। उनका कार कलेक्शन भले छोटा हो, लेकिन हर गाड़ी प्रीमियम सेगमेंट की है।