इंडियन क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह ने भले ही क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, लेकिन कई बार उन्हें T20 लीग में खेलते हुए देखा गया है। उन्होंने भारत के लिए कई महत्वपूर्ण मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया और बड़े-बड़े मैच जिताए। 2011 का वनडे वर्ल्ड कप कोई नहीं भूल सकता। युवराज सिंह ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया, जिसकी वजह से भारत ने फाइनल में प्रवेश किया और खिताब अपने नाम किया। भारत ने 28 साल बाद वनडे वर्ल्ड कप जीता था। युवराज सिंह ने इस टूर्नामेंट में खूब रन बनाए और विकेट भी चटकाए। न सिर्फ वनडे वर्ल्ड कप, बल्कि युवराज सिंह ने T20 वर्ल्ड कप में भी अपना जलवा दिखाया।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि मैदान पर जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले युवराज सिंह ने मैदान के बाहर कैसा प्रदर्शन किया और कितनी संपत्ति बनाई? चलिए, आज हम आपको युवराज सिंह की कुल नेटवर्थ और लग्जरी लाइफ़स्टाइल के बारे में बता रहे हैं।

कुल कितनी संपत्ति के मालिक हैं युवराज सिंह?
अगर युवराज सिंह की कुल नेटवर्थ पर नजर डालें तो यह लगभग 304 करोड़ रुपए से ज्यादा आंकी गई है। युवराज सिंह दुनिया के टॉप 10 अमीर क्रिकेटरों में शामिल हैं। युवराज ने मैदान के बाहर भी खूब नाम कमाया है। वे लंबे समय तक टीम इंडिया का हिस्सा रहे, ऐसे में BCCI के केंद्रीय कॉन्ट्रैक्ट में उन्हें शामिल किया गया था और इस वजह से उन्हें BCCI की ओर से बड़ी सैलरी भी मिली। इतना ही नहीं, युवराज को रिटायर्ड क्रिकेटर होने के तौर पर अब BCCI की ओर से पेंशन भी मिलती है। बता दें कि युवराज ने 2019 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था।
बड़ी बड़ी ब्रांड्स के एंबेसडर हैं युवराज
युवराज सिंह न सिर्फ BCCI बल्कि IPL से भी करोड़ों की कमाई कर चुके हैं। रिपोर्ट्स के मानें तो अब तक युवराज IPL से 84 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर चुके हैं। बता दें, उनकी एक सीजन की सबसे हाईएस्ट सैलरी 16 करोड़ रही थी, जो दिल्ली कैपिटल्स द्वारा दी गई थी। इसके अलावा 14 करोड़ में उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और 7 करोड़ रुपए में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम भी खरीद चुकी थी। इतना ही नहीं, युवराज सिंह क्रिकेट की दुनिया में काफी चर्चित हैं, ऐसे में उनकी ब्रांड वैल्यू भी बेहद ज्यादा है। युवराज कई बड़े ब्रांड्स के एंबेसडर हैं। इनमें न्यू हॉलैंड, पूमा, हाउस 8, वेलवर्स्ट हेल्थ, ओएलएक्स ऑटोज़, फिनोटेक्वीला, ट्विडेल्स, आकाश एजुकेशन सर्विसेज, पेबैक और ICC T20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े प्लेटफॉर्म शामिल हैं।
कितनी लग्जरी लाइफ़स्टाइल जीते हैं?
अगर युवराज सिंह की लग्जरी लाइफ़स्टाइल पर नजर डालें तो मैदान पर लंबे-लंबे छक्के लगाने वाले युवराज सिंह लग्जरी लाइफ के शौकीन हैं। वे एक आलीशान घर में रहते हैं। दरअसल, युवराज के पास कई घर हैं। मुंबई में उनके दो आलीशान अपार्टमेंट हैं, जिनकी कीमत करोड़ों रुपए है। इतना ही नहीं, युवराज के पास गोवा और चंडीगढ़ में भी घर हैं। वहीं कार कलेक्शन पर नजर डालें तो युवराज के पास बेंटले कॉन्टिनेंटल GT, लैंबॉर्गिनी, BMW M5 E60, BMW X6M और ऑडी Q5 जैसी लग्जरी गाड़ियां हैं।