MP Breaking News
Mon, Dec 22, 2025

कुल कितनी संपत्ति के मालिक हैं ज़हीर खान? यहां जानिए ज़हीर की नेटवर्थ और लग्जरी लाइफस्टाइल

Written by:Rishabh Namdev
Published:
ज़हीर खान को आज किसी पहचान की जरूरत नहीं है। क्रिकेट के मैदान पर उन्हें बेहद पसंद किया जाता है। उन्होंने भारतीय टीम को कई अहम मौकों पर मुकाबले जिताए हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि क्रिकेट के मैदान के बाहर भी वे कितने सफल हैं? उनकी कुल संपत्ति कितनी है और वे कितनी लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं?
कुल कितनी संपत्ति के मालिक हैं ज़हीर खान? यहां जानिए ज़हीर की नेटवर्थ और लग्जरी लाइफस्टाइल

क्रिकेट की दुनिया में ज़हीर खान का नाम दिग्गजों की लिस्ट में लिया जाता है। उन्होंने भारतीय टीम के लिए लंबे समय तक क्रिकेट खेला और भारत को कई अहम मुकाबले जिताए। वे 2011 की वर्ल्ड कप विनिंग टीम के अहम सदस्य भी रहे। हालांकि अब वे क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन उन्होंने खेल से दूरी नहीं बनाई है। आईपीएल में वे लंबे समय तक मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े रहे और अब लखनऊ सुपर जायंट्स में मेंटर की भूमिका निभा रहे हैं। ज़हीर खान हमेशा से अपनी स्विंग और सटीक गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं, और भारतीय टीम के सबसे भरोसेमंद गेंदबाजों में से एक रहे हैं।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि क्रिकेट के इस दिग्गज खिलाड़ी ज़हीर खान ने मैदान के बाहर कितनी सफलता पाई है? दरअसल, उन्होंने भी करोड़ों की संपत्ति बनाई है। आज हम आपको ज़हीर खान की कुल नेटवर्थ के बारे में बता रहे हैं। चलिए जानते हैं कि उनकी कुल संपत्ति कितनी है और वे कितनी लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं।

कुल कितनी संपत्ति के मालिक हैं ज़हीर खान?

ज़हीर खान की नेटवर्थ की बात करें तो यह करीब 209 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जाती है। उनकी संपत्ति में भी पिछले कुछ वर्षों में तेजी से इजाफा हुआ है। अपने क्रिकेट करियर के दौरान ज़हीर BCCI के ग्रेड-ए खिलाड़ियों में शामिल रहे, जिसके चलते उन्हें अच्छा खासा सालाना वेतन मिलता था। रिटायरमेंट के बाद भी उनकी कमाई में कोई कमी नहीं आई। कमेंट्री, कोचिंग, IPL में मेंटरशिप और बिज़नेस वेंचर्स से वे लगातार अच्छी इनकम कर रहे हैं। ज़हीर का एक खुद का रेस्टोरेंट ‘Zaheer Khan’s Dine Fine’ है और वे ‘ProSport Fitness’ के को-फाउंडर भी हैं। पुणे में उन्होंने ‘TOSS’ नाम से स्पोर्ट्स लाउंज भी खोला है।

आईपीएल से कमाया खूब पैसा

ज़हीर खान ने आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स और मुंबई इंडियंस जैसी टीमों के लिए खेला और बाद में मेंटर और डायरेक्टर की भूमिका निभाई। 2023 में उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने मेंटर नियुक्त किया, जिससे उन्हें अच्छी कमाई हो रही है। इसके अलावा ज़हीर ने IPL कमेंट्री से भी बड़ी रकम कमाई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह एक सीज़न की कमेंट्री से करीब 1.5 करोड़ रुपये तक की कमाई करते हैं। ब्रांड एंडोर्समेंट और विज्ञापनों से भी उनकी आमदनी में लगातार इजाफा हो रहा है।

ज़हीर खान की वार्षिक आय कितनी है?

ज़हीर खान की सालाना इनकम की बात करें तो वह करीब 6-7 करोड़ रुपये आंकी गई है। वहीं उनकी मासिक आय 40 से 50 लाख रुपये के बीच बताई जाती है। ब्रांड वैल्यू की बात करें तो ज़हीर आज भी कई कंपनियों के लिए एक भरोसेमंद चेहरा हैं और उन्हें विज्ञापनों के लिए 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की फीस मिलती है।

कितनी लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं ज़हीर खान?

ज़हीर खान बेहद शानदार और सुसंस्कृत लाइफस्टाइल जीते हैं। उन्होंने 2021 में मुंबई के सेनापति बापट मार्ग पर एक आलीशान डुप्लेक्स खरीदा, जिसकी कीमत करीब 11.5 करोड़ रुपये है। कार कलेक्शन की बात करें तो ज़हीर के पास BMW 5 Series, Mercedes-Benz A-Class, Audi A8, Toyota Fortuner, Honda Accord और Nissan X-Trail जैसी लग्जरी कारें हैं। उनकी गाड़ियों की कुल कीमत करोड़ों में आंकी जाती है।