MP Breaking News

Welcome

Sun, Dec 7, 2025

हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा में से कौन है ज्यादा अमीर? लग्जरी लाइफस्टाइल में नहीं है दोनों पीछे!

Written by:Rishabh Namdev
इस समय हार्दिक पांड्या टी20 रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हैं, जबकि रवींद्र जडेजा टेस्ट रैंकिंग में पहले नंबर पर हैं। विश्व के दो टॉप ऑलराउंडर्स में दोनों की गिनती होती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि क्रिकेट के अलावा ये दोनों खिलाड़ी कमाई के मामले में भी एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देते हैं? चलिए जानते हैं, दोनों की नेटवर्थ कितनी है।
हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा में से कौन है ज्यादा अमीर? लग्जरी लाइफस्टाइल में नहीं है दोनों पीछे!

इस समय भारत के पास दो सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर हैं। हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा का नाम ऑलराउंडर्स की सूची में सबसे पहले लिया जाता है। हार्दिक पांड्या ने लंबे समय से टी20 में ऑलराउंडर के रूप में पहले नंबर पर कब्जा जमाया, जबकि रवींद्र जडेजा ने टेस्ट में आईसीसी रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर रखा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि क्रिकेट के मैदान के अलावा ये दोनों खिलाड़ी संपत्ति के मामले में भी एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देते हैं? चलिए जानते हैं दोनों की नेटवर्थ कितनी है और कौन ज्यादा अमीर है।

हार्दिक पांड्या ने टी20 में अपना एक अलग रुतबा बनाए रखा है। आईसीसी टी20 ऑलराउंडर रैंकिंग में उनका नाम दूसरे नंबर पर आता है, जबकि आईसीसी टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में रवींद्र जडेजा ने लंबे समय से कब्जा जमाया हुआ है और लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। जडेजा बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ही कमाल करते हैं। पिछली कुछ सीरीज पर नजर डाली जाए तो रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ भी शानदार प्रदर्शन किया था।

हार्दिक पांड्या की कुल नेटवर्थ

दरअसल, अगर नेटवर्थ की बात की जाए तो हार्दिक पांड्या की कुल नेटवर्थ लगभग 98 करोड़ रुपए के आसपास आंकी जाती है। हार्दिक पांड्या बीसीसीआई की ए ग्रेड कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल हैं, जिसके चलते उन्हें सालाना तौर पर 5 करोड़ रुपए की रिटेनर फीस मिलती है। इसके अलावा उन्हें हर मैच के लिए बोनस फीस और परफॉर्मेंस इंसेंटिव भी दिया जाता है। हालांकि, न सिर्फ बीसीसीआई से बल्कि आईपीएल से भी हार्दिक पांड्या मोटी कमाई करते हैं। मुंबई इंडियंस से साल 2025 के लिए हार्दिक पांड्या ने कुल 16.5 करोड़ रुपए लिए थे। हार्दिक पांड्या गुजरात टाइटंस के कप्तान भी रह चुके हैं और टीम को विजेता बना चुके हैं।

लग्जरी गाड़ियों की कमी नहीं

हार्दिक पांड्या के पास लग्जरी गाड़ियों की कमी नहीं है। बता दें कि उनके पास रेंज रोवर, रोल्स-रॉयस, पॉर्श और मर्सिडीज एएमजी G63 जैसी लक्जरी गाड़ियां हैं। उनका मुंबई और वडोदरा में आलीशान घर है, जिसकी कीमत भी करोड़ों में जाती है। हार्दिक पांड्या बोट, मॉन्स्टर एनर्जी, जिलेट, ड्रीम11 और गल्फ जैसे ब्रांड्स के एंबेसडर हैं।

रवींद्र जडेजा की कुल संपत्ति

वहीं, अगर रवींद्र जडेजा की कुल संपत्ति पर नजर डाली जाए तो यह लगभग 120 करोड़ रुपए के आसपास है। यानी रवींद्र जडेजा इस समय कमाई के मामले में हार्दिक पांड्या से आगे हैं। रवींद्र जडेजा भी बीसीसीआई की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल हैं, जिसके चलते उन्हें बीसीसीआई से वेतन भी मिलता है। रवींद्र जडेजा की 2024 की वार्षिक आय लगभग 20 करोड़ रुपए के आसपास थी। इसके अलावा आईपीएल से भी वह बड़ी इनकम करते हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के साथ वह लंबे समय से जुड़े हुए हैं। रवींद्र जडेजा को बीसीसीआई से 7 करोड़ रुपए का सालाना वेतन मिलता है, जबकि उन्हें मैच फीस अलग से दी जाती है। बता दें कि रवींद्र जडेजा अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे। इसके बाद उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 2008 में ₹12 लाख में खरीदा था। चेन्नई सुपर किंग्स से वह लंबे समय से जुड़े हुए हैं और साल 2022 से उन्हें टीम की ओर से 16 करोड़ रुपए की रकम दी जाती है।

लग्जरी लाइफस्टाइल के मामले में जडेजा भी पीछे नहीं

बता दें कि लग्जरी लाइफस्टाइल के मामले में जडेजा भी पीछे नहीं हैं। उनके पास गुजरात के जामनगर में एक आलीशान घर है और करोड़ों का फार्महाउस भी है। सोशल मीडिया पर अक्सर रवींद्र जडेजा घोड़े के साथ तस्वीरें पोस्ट करते हैं। रवींद्र जडेजा माय11सर्कल, लाइफ ओके, इंक्रेडिबल इंडिया, मिंत्रा, एमआरएफ, और अंबरॉन जैसे बड़े ब्रांड्स के एंबेसडर हैं।