इंडियन टीम के चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर की संपत्ति जानकर हैरान रह जाओगे! जानिए अजित की नेटवर्थ और लग्जरी लाइफ़स्टाइल

इस समय भारतीय क्रिकेट के लिए सबसे महत्वपूर्ण नाम अजित अगरकर है। दरअसल, यही वह शख्स है जिसने भारत को ऐसी टीम बनाई है, जिसको हराना किसी के लिए भी मुश्किल है। अजित अगरकर, जो भारत के चीफ सिलेक्टर हैं, अब अपनी पहचान को और बड़ा चुके हैं। चलिए, आज अजित अगरकर की कुल संपत्ति के बारे में जानते हैं।

इस समय भारतीय क्रिकेट टीम में कई नए सितारे हैं जो खूब रन बना रहे हैं या शानदार विकेट ले रहे हैं, लेकिन इस मजबूत टीम के गठन के पीछे एक खास शख्स का नाम छिपा हुआ है। वह नाम है अजित अगरकर का। अजित अगरकर बीसीसीआई के चीफ सिलेक्टर हैं। उनके सुझाव और चयन से ही नए खिलाड़ियों को भारतीय टीम में मौका मिलता है, और वे तय करते हैं कि कौन सा खिलाड़ी टीम में खेलेगा और कौन नहीं। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि भारतीय टीम को इतनी मजबूती देने में अजित अगरकर का बहुत बड़ा योगदान है।

हालांकि अजित अगरकर ने भारतीय टीम के लिए लंबे समय तक क्रिकेट खेला, (1998 से 2007 तक) लेकिन उस दौरान उन्हें उतनी पहचान नहीं मिली जितनी आज मिली है। उन्होंने भारत के लिए 26 टेस्ट मैच और 191 वनडे मैच खेले। अब बड़ी पहचान मिलने के बाद अजित अगरकर की संपत्ति में भी काफी बढ़ोतरी हुई है। चलिए जानते हैं अजित अगरकर की कुल नेटवर्थ कितनी है, वे कितने संपत्ति के मालिक हैं और कैसी लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं।

कुल कितनी संपत्ति के मालिक हैं अजित?

अजित अगरकर की कुल संपत्ति लगभग 40 से 50 करोड़ रुपए आंकी जाती है। चौंकाने वाली बात यह है कि 2024 तक उनकी संपत्ति 25 से 30 करोड़ रुपए के बीच थी, यानी पिछले एक साल में अजित अगरकर की संपत्ति में बड़ा इजाफा हुआ है। चीफ सिलेक्टर के रूप में उन्हें बीसीसीआई से सालाना 3 करोड़ रुपए की सैलरी मिलती है। इसके अलावा, अजित अगरकर अन्य सोर्सेज से भी पैसा कमाते हैं, जिनमें बड़े निवेश और ब्रांड एंडोर्समेंट शामिल हैं।

क्या आईपीएल से भी होती है इनकम?

जानकारी के अनुसार, अजित अगरकर आईपीएल से भी अच्छी आमदनी करते हैं। उन्होंने आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी क्रिकेट खेला है, जिससे उन्हें इन टीमों से भी इनकम हुई। इतना ही नहीं, वे एक बेहतरीन कमेंटेटर भी हैं और एक मैच के लिए उन्हें 2.5 से 4 लाख रुपए तक मिलते हैं। यानी अजित अगरकर सिर्फ बीसीसीआई की सैलरी पर निर्भर नहीं हैं, बल्कि अन्य कई माध्यमों से भी अच्छी-खासी कमाई करते हैं।

कितनी लग्जरी लाइफ़स्टाइल जीते हैं अजित अगरकर?

अजित अगरकर की लग्जरी लाइफस्टाइल की बात करें तो, जितने गंभीर मैदान पर वे दिखाई देते हैं, उतने ही लग्जरी लाइफस्टाइल में वे जीते हैं। उनका घर बहुत शानदार है। अजित अगरकर ने 2002 में अपने मुस्लिम दोस्त की बहन फातिमा घड़ियाल से शादी की थी। उनके घर में जिम, गार्डन और मॉड्यूलर सुविधाएं हैं। घर की कीमत करोड़ों में आंकी जाती है। इतना ही नहीं, अजित अगरकर महंगी गाड़ियों के भी शौकीन हैं। वे बीएमडब्ल्यू जैसी लग्जरी कार रखते हैं। इसके अलावा, उनके पास यामाहा जैसी महंगी मोटरसाइकिलें भी हैं। मुंबई में उनकी कई लग्जरी प्रॉपर्टी भी हैं।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News