युजवेंद्र चहल अक्सर अपनी मजेदार वीडियो और दमदार गेंदबाज़ी के चलते चर्चा में रहते हैं। क्रिकेट की दुनिया में उन्हें खूब सुर्खियां मिलीं और उन्होंने काफी नाम कमाया। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए उन्होंने कई अहम मुकाबले खेले और टीम को जीत दिलाई। यही कारण है कि युजवेंद्र चहल ने भारत के कई युवाओं को प्रेरित किया। उनकी गेंदबाज़ी में वह धार दिखाई देती है जो दिग्गज स्पिनरों में देखने को मिलती है। आईपीएल में उन्होंने कई टीमों के लिए क्रिकेट खेला, लेकिन पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरीं।
लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अपने नए-नए कारनामों से चर्चाएं बटोरीं। लेकिन क्या आप जानते हैं, मैदान पर खुशमिजाज दिखने वाले युजवेंद्र चहल कितनी लग्जरी लाइफ़स्टाइल जीते हैं, उनकी कुल नेटवर्थ कितनी है और वे कितनी संपत्ति के मालिक हैं? चलिए आज जानते हैं।

कुल कितनी संपत्ति के मालिक हैं युजवेंद्र चहल?
दरअसल, युजवेंद्र चहल की कुल नेटवर्थ पर नजर डाली जाए तो यह लगभग 45 करोड़ रुपए से ज्यादा है। जैसे-जैसे उनका नाम और सुर्खियों में आ रहा है, उनकी ब्रांड वैल्यू भी बढ़ रही है। वे बीसीसीआई से मिलने वाली सैलरी के अलावा आईपीएल और ब्रांड एंडोर्समेंट से मोटी कमाई करते हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने कई बड़े इन्वेस्टमेंट भी कर रखे हैं, जिनसे उन्हें अच्छी खासी इनकम होती है। बता दें कि हाल ही में युजवेंद्र चहल भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं, लेकिन कुछ समय पहले तक वे बीसीसीआई के केंद्रीय कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में भी शामिल थे, जहां से उन्हें सालाना सैलरी मिलती थी। इसके अलावा उन्हें टी20, टेस्ट और वनडे के अनुसार मैच फीस भी दी जाती थी।
बड़ी बड़ी ब्रांड्स के एंबेसडर हैं चहल
युजवेंद्र चहल ने भारतीय टीम के लिए लंबे समय तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेला है। ऐसे में उनकी ब्रांड वैल्यू बेहद ज्यादा है। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 72 वनडे मुकाबले खेले हैं, जबकि 80 टी20 मैच भी खेले हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने 160 आईपीएल मैच खेले हैं। यानी चहल का करियर बेहद शानदार रहा है। आईपीएल में अब तक वे 205 विकेट चटका चुके हैं। दरअसल, युजवेंद्र चहल Hi Kalpaa, एक्यूव्यू , Pokémon Go, Asus, CG Helpline, Warriors, Amazon MX Player के ब्रांड एंबेसडर हैं। साल 2025 में उन्होंने कई बड़े प्लेटफॉर्म्स के साथ ब्रांड एंडोर्समेंट साइन किया।
लग्जरी लाइफ़स्टाइल पर नजर डाली जाए
वहीं युजवेंद्र चहल की लग्जरी लाइफ़स्टाइल पर नजर डाली जाए तो वे गुरुग्राम में एक आलीशान घर के मालिक हैं, जिसकी कीमत लगभग 25 करोड़ रुपए से ज्यादा है। इतना ही नहीं, उनके पास महंगी गाड़ियां भी हैं, जिनमें Porsche, Rolls-Royce, Lamborghini Sian, Mercedes-Benz C-Class जैसी लग्जरी कारें शामिल हैं।