Indian Team Jersey: T20 विश्व कप में नई जर्सी पहन के उतरेगी रोहित शर्मा की टीम, देखें वीडियो

T20 विश्व कप 2024 के लिए नई जर्सी लॉन्च की गई है। इसके लिए एडिडास कंपनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर वीडियो को पोस्ट किया है, जिसे हेलिकॉप्टर के जरिए लॉन्च किया गया।

Shashank Baranwal
Published on -
Indian team

Indian Team Jersey: T20 विश्व कप 2024 टूर्नामेंट का आगाज 1 जून से होने वाला है। इस बार विश्व कप की मेजबानी यूएसए और वेस्टइंडीज द्वारा की जा रही है। इस बार 20 देशों की क्रिकेट टीम T20 विश्व कप में शिरकत कर रही है। वहीं टूर्नामेंट के लिए अलग-अलग देश अपनी टीम का ऐलान कर कर रहे हैं। भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान पिछले सप्ताह हो गया था। वहीं आज सोमवार को टीम के लिए नई जर्सी लॉन्च हुई है। इस बार रोहित की अगुवाई वाली टीम नई जर्सी के साथ मैदान में उतरेगी।

भारतीय टीम की नई जर्सी लॉन्च

T20 विश्व कप 2024 के लिए नई जर्सी लॉन्च की गई है। इसके लिए एडिडास कंपनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर वीडियो को पोस्ट किया है, जिसे हेलिकॉप्टर के जरिए लॉन्च किया गया। जारी वीडियो में कप्तान रोहित शर्मा, ऑलराउंडर रविंद्र जड़ेजा और कुलदीप यादव नजर आ रहे हैं। भारतीय टीम की यह जर्सी केसरिया और नीले रंग की है। साथ ही इसके कॉलर में तिरंगे की पट्टी भी नजर आ रही है। वहीं टी शर्ट की बाहें केसरिया रंग की है। इसके अलावा टी शर्ट के बीचों बीच में केसरिया रंग से इंडिया लिखा है, जबकि टी शर्ट पर एक स्टार भी बना हुआ है।

इस दिन होगा पहला मैच

T20 विश्व कप में भारत को ग्रुप-ए में रखा गया है। भारत के अलावा ग्रुप में पाकिस्तान, कनाडा, यूएसए और आयरलैंड की टीम शामिल हैं। विश्व कप में भारत का पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के साथ खेला जाएगा। वहीं विश्व कप का महामुकाबला यानी भारत-पाकिस्तान का मैच 9 जून को खेला जाएगा।

ये है भारतीय टीम का स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज।

रिजर्व खिलाड़ी- रिंकू सिंह, शुभमन गिल, आवेश खान, खलील अहमद।


About Author
Shashank Baranwal

Shashank Baranwal

पत्रकारिता उन चुनिंदा पेशों में से है जो समाज को सार्थक रूप देने में सक्षम है। पत्रकार जितना ज्यादा अपने काम के प्रति ईमानदार होगा पत्रकारिता उतनी ही ज्यादा प्रखर और प्रभावकारी होगी। पत्रकारिता एक ऐसा क्षेत्र है जिसके जरिये हम मज़लूमों, शोषितों या वो लोग जो हाशिये पर है उनकी आवाज आसानी से उठा सकते हैं। पत्रकार समाज मे उतनी ही अहम भूमिका निभाता है जितना एक साहित्यकार, समाज विचारक। ये तीनों ही पुराने पूर्वाग्रह को तोड़ते हैं और अवचेतन समाज में चेतना जागृत करने का काम करते हैं। मशहूर शायर अकबर इलाहाबादी ने अपने इस शेर में बहुत सही तरीके से पत्रकारिता की भूमिका की बात कही है–खींचो न कमानों को न तलवार निकालो जब तोप मुक़ाबिल हो तो अख़बार निकालोमैं भी एक कलम का सिपाही हूँ और पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूँ। मुझे साहित्य में भी रुचि है । मैं एक समतामूलक समाज बनाने के लिये तत्पर हूँ।

Other Latest News