चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए न्यूजीलैंड ने किया टीम का ऐलान, केन विलियमसन की जगह इस खिलाडी को दी गई कप्तानी

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए न्यूजीलैंड की टीम का ऐलान हो गया है। इस टीम की कमान मिचेल सैंटनर को सौंपी गई है। टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले कुछ खिलाड़ियों को भी टीम में जगह दी गई है।

Rishabh Namdev
Published on -

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए न्यूजीलैंड ने अपनी स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। टीम की कप्तानी मिचेल सैंटनर के हाथों में सौंपी गई है, वहीं इस टीम में केन विलियमसन भी शामिल हैं। टीम में नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। माइकल ब्रेसवेल और मैट हेनरी को भी टीम में जगह दी गई है। इस खबर में जानिए न्यूजीलैंड ने अपनी टीम में किसे मौका दिया है।

भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले विलियम ओ’रूर्के को भी इस टीम में जगह दी गई है। न्यूजीलैंड की फॉर्म इस समय बेहद शानदार चल रही है। टीम का ऐलान हो जाने के बाद चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड को एक मजबूत दावेदार माना जा रहा है।

ये खिलाडी अपना पहला आईसीसी टूर्नामेंट खेलेंगे

न्यूजीलैंड की इस टीम में बेन सियर्स और नाथन स्मिथ को भी शामिल किया गया है। बता दें कि विलियम ओ’रूर्के, बेन सियर्स और नाथन स्मिथ अपने करियर का पहला आईसीसी टूर्नामेंट खेलेंगे। हालांकि, इससे पहले बेन सियर्स को पिछले टी20 वर्ल्ड कप में बतौर रिजर्व खिलाड़ी रखा गया था, लेकिन उन्हें टीम में जगह नहीं मिली थी। अब यह उनका पहला आईसीसी टूर्नामेंट होगा। बता दें कि उन्होंने लंबे समय बाद घुटने की चोट से उबरकर वापसी की है। न्यूजीलैंड की टीम में युवा खिलाड़ी नजर आ रहे हैं। टीम की कप्तानी मिचेल सैंटनर को सौंपी गई है। हालांकि, उम्मीद जताई जा रही थी कि न्यूजीलैंड की कप्तानी केन विलियमसन करेंगे, लेकिन टीम ने मिचेल सैंटनर पर भरोसा जताया है।

केन विलियमसन का शानदार रिकॉर्ड

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी में केन विलियमसन का शानदार रिकॉर्ड रहा है। केन विलियमसन ने 2013 और 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने इस टूर्नामेंट में कुल 6 मैच खेलकर 69 की औसत से 345 रन बनाए हैं। न्यूजीलैंड की टीम में अब मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन और ट्रेंट बोल्ट तेज गेंदबाजी विभाग को मजबूती देंगे, जबकि स्पिन गेंदबाजी में रचिन रविंद्र, मिचेल सैंटनर, ग्लेन फिलिप्स और माइकल ब्रेसवेल नजर आएंगे। वहीं, टॉप ऑर्डर में डेवोन कॉनवे और विल यंग दिखाई देंगे।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए न्यूजीलैंड की टीम इस प्रकार है:

मिचेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ज्ञूसन, मैट हेनरी, टॉम लाठम, डेरिल मिचेल, विलियम ओ’रूर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, बेन सीयर्स, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News