भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में ऋषभ पंत के विकेट को लेकर विवाद खड़ा होता हुआ दिखाई दे रहा है। दरअसल भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे इस टेस्ट मैच में भारत ने शानदार वापसी की। हालांकि टीम फिर भी यह मैच नहीं जीत सकी। टीम को मजबूत स्थिति में लेकर आए ऋषभ पंत को 64 के स्कोर पर पवेलियन की ओर जाना पड़ा।
वहीं इस विकेट के दौरान जमकर हंगामा देखने को मिला। दरअसल भारत को जीत के लिए 43 रन की जरूरत थी। ऋषभ पंत और वासिंगटन सुंदर क्रीज पर टिके हुए थे। वहीं जीत के करीब पहुंच रहे भारत को एजाज पटेल ने ऋषभ पंत के रूप में एक बड़ा झटका दिया।
भारत के बड़े बल्लेबाज हुए फेल
दरअसल इससे पहले न्यूजीलैंड ने भारत को 147 रन का टारगेट दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम बिखरती हुई नजर आई। दरअसल टीम को रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बड़े प्लेयर्स का समर्थन नहीं मिला। वहीं भारत की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल भी जल्दी आउट हो गए। वहीं टीम को सरफराज खान से उम्मीदें थी, लेकिन सरफराज भी उम्मीद पर खरे नहीं उतर सके। सरफराज खान फुल टॉस बॉल पर अपना विकेट गवा बैंठे। जिसके चलते भारत इस मैच में एक बार फिर बैकफुट पर आ खड़ा हुआ, वहीं 25 रन से मैच हार गया।
ऋषभ पंत के विकेट को लेकर विवाद
वहीं भारत की ओर से ऋषभ पंत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शानदार अर्धशतक बनाया। ऋषभ पंत ने 64 रन बनाए। वहीं इस दौरान भारत के फैंस को उम्मीदें थी की ऋषभ पंत इस मैच को जल्द ही समाप्त कर देंगे। हालांकि ऐसा नहीं हो पाया ऋषभ पंत एजाज पटेल की बॉल पर कैच आउट हो गए। हालांकि इस विकेट को लेकर ऋषभ पंत नाराज दिखाई दिए। पंत को अंपायर द्वारा नॉट आउट दिया गया था। लेकिन बाद में न्यूजीलैंड के द्वारा रिव्यु लेने के बाद उन्हें आउट करार दे दिया गया। हालांकि पंत का मानना था कि उनका बेट बॉल को नहीं छुआ है, लेकिन बाबजूद इसके उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा।