MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

न्यूजीलैंड को झटका, टॉम लेथम दूसरे टेस्ट से बाहर, मिचेल सेंटनर फिर करेंगे कप्तानी

Written by:Neha Sharma
Published:
जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 7 अगस्त से बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। दूसरे मुकाबले से पहले कीवी टीम को एक बड़ा झटका लगा है।
न्यूजीलैंड को झटका, टॉम लेथम दूसरे टेस्ट से बाहर, मिचेल सेंटनर फिर करेंगे कप्तानी

जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 7 अगस्त से बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। सीरीज के पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 विकेट से जीत दर्ज की थी और अब उनकी नजरें क्लीन स्वीप पर टिकी हैं। हालांकि, दूसरे मुकाबले से पहले कीवी टीम को एक बड़ा झटका लगा है। अनुभवी बल्लेबाज टॉम लेथम पूरी तरह फिट नहीं हो पाए हैं और इस मैच में नहीं खेलेंगे।

टॉम लेथम दूसरे टेस्ट से बाहर

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने पुष्टि की है कि टॉम लेथम अपने कंधे की चोट से अब तक पूरी तरह नहीं उबर सके हैं। दूसरे टेस्ट से पहले उनका फिटनेस टेस्ट लिया गया था, लेकिन वह इसे पास नहीं कर सके। इस कारण उन्हें टीम से बाहर रखा गया है। लेथम के बाहर होने के बाद 23 वर्षीय युवा बल्लेबाज बेवन जैकब्स को टीम में शामिल किया गया है। जैकब्स फिलहाल जोहान्सबर्ग में हैं और जल्द ही बुलावायो में टीम से जुड़ेंगे। न्यूजीलैंड के हेड कोच रोब वॉल्टर ने लेथम की अनुपस्थिति को दुर्भाग्यपूर्ण बताया।

कोच वॉल्टर ने कहा कि टॉम लेथम फिट होने के लिए लगातार मेहनत कर रहे थे, लेकिन अंतिम समय पर फिटनेस टेस्ट में फेल हो गए। उन्होंने कहा कि ऐसे खिलाड़ी की जरूरत थी जो बल्लेबाजी और फील्डिंग दोनों में योगदान दे सके, और हमें खुशी है कि बेवन जैकब्स हमारे लिए उपलब्ध हैं। जैकब्स को घरेलू क्रिकेट में उनके प्रदर्शन के लिए जाना जाता है और उनके आने से टीम को मजबूती मिलने की उम्मीद है।

लेथम की गैरमौजूदगी में मिचेल सेंटनर दूसरी बार भी टीम की कमान संभालेंगे। सेंटनर ने पहले टेस्ट में भी कप्तानी की थी और टीम को जीत दिलाई थी। ऐसे में कीवी टीम उन्हें एक बार फिर कप्तान बनाकर भरोसे के साथ उतरेगी। दूसरी ओर, जिम्बाब्वे की टीम इस मैच में वापसी की कोशिश करेगी ताकि हार के अंतर को कम किया जा सके।