MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

23 साल के गेंदबाज ने रचा इतिहास, न्यूजीलैंड के लिए ऐसा करने वाला पहला खिलाड़ी

Written by:Neha Sharma
Published:
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने जिम्बाब्वे दौरे को शानदार अंदाज में खत्म किया, जहां उन्होंने पहले टी20 ट्राई सीरीज की ट्रॉफी जीती और फिर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में मेजबान टीम को मात दी।
23 साल के गेंदबाज ने रचा इतिहास, न्यूजीलैंड के लिए ऐसा करने वाला पहला खिलाड़ी

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने जिम्बाब्वे दौरे को शानदार अंदाज में खत्म किया, जहां उन्होंने पहले टी20 ट्राई सीरीज की ट्रॉफी जीती और फिर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में मेजबान टीम को मात दी। बुलवायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए टेस्ट सीरीज के दूसरे और आखिरी मुकाबले में 23 साल के तेज गेंदबाज जकारी फाउलकेस ने डेब्यू करते हुए ऐतिहासिक प्रदर्शन किया। उन्होंने मैच में कुल 9 विकेट झटके और न्यूजीलैंड की ओर से डेब्यू टेस्ट में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी का नया रिकॉर्ड बना डाला।

23 साल के गेंदबाज ने रचा इतिहास

जिम्बाब्वे की पहली पारी में फाउलकेस ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए। लेकिन उनका असली कमाल दूसरी पारी में देखने को मिला, जब उन्होंने सिर्फ 9 ओवर में 37 रन देकर 5 विकेट झटके और पारी को तहस-नहस कर दिया। अपने डेब्यू टेस्ट में उन्होंने कुल 25 ओवर डाले, 75 रन दिए और 9 विकेट हासिल किए। इस प्रदर्शन के साथ उन्होंने विलियम ओ’रुर्के का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2024 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने पहले टेस्ट में 9 विकेट लिए थे, लेकिन 93 रन खर्च किए थे।

न्यूजीलैंड ने इस टेस्ट में इतिहास रचते हुए पारी और 359 रनों से जीत दर्ज की। यह उनके टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पारी और रनों के अंतर से सबसे बड़ी जीत है। मैच महज तीन दिन में खत्म हो गया, जिसमें जिम्बाब्वे की टीम दोनों पारियों में न्यूजीलैंड की गेंदबाजी के सामने टिक नहीं पाई। इस जीत के साथ कीवी टीम ने जिम्बाब्वे दौरे पर अपनी पकड़ और मजबूती साबित कर दी।

मैच में बल्लेबाजी से डीवोन कॉन्वे चमके, जिन्होंने 153 रनों की शानदार पारी खेलकर प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता। वहीं, गेंदबाजी में मैट हेनरी पूरी सीरीज के सितारे रहे, जिन्होंने दो टेस्ट में कुल 16 विकेट चटकाए और प्लेयर ऑफ द सीरीज बने। फाउलकेस के डेब्यू प्रदर्शन ने उन्हें एक ही मैच में क्रिकेट जगत का चर्चित नाम बना दिया और न्यूजीलैंड के गेंदबाजी आक्रमण को नया हथियार मिल गया।