निकोलस पूरन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। दरअसल फैंस को उम्मीद थी कि वो वेस्टइंडीज की टीम को अगली टी20 वर्ल्ड कप में लीड करेंगे, लेकिन उन्होंने खुद ही टीम से दूरी बना ली। पूरन का यह फैसला खासतौर पर इसलिए भी हैरान करने वाला है क्योंकि वो अभी शानदार फॉर्म में थे और आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलते नजर आए थे।
दरअसल निकोलस पूरन ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू 2016 में टी20 फॉर्मेट से किया था। उन्होंने दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच खेला था। इसके बाद 2019 में उन्होंने वनडे में एंट्री ली। उन्होंने 61 T20I और 106 वनडे खेले। दोनों फॉर्मेट में उन्होंने मिलाकर 4000 से ज्यादा रन बनाए, जिसमें कई यादगार पारियां शामिल रही हैं। 2022 में पूरन को वेस्टइंडीज का व्हाइट-बॉल कप्तान भी बनाया गया था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद उन्होंने कप्तानी छोड़ दी। इसके बावजूद वह टीम के लिए लगातार खेलते रहे और रन बनाते रहे। लेकिन अब उन्होंने खुद को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अलग कर लिया है।

क्यों लिया निकोलस पूरन ने इतना बड़ा फैसला?
दरअसल निकोलस पूरन ने अपनी पोस्ट में लिखा कि यह फैसला उनके लिए आसान नहीं था, लेकिन उन्होंने सोच-समझकर यह कदम उठाया है। उन्होंने लिखा कि, “मैरून जर्सी पहनना, राष्ट्रगान के वक्त खड़ा होना, और मैदान पर अपना सब कुछ झोंक देना, मेरे लिए बहुत मायने रखता है। इस टीम की कप्तानी करना मेरे करियर का सबसे अहम हिस्सा रहा है।” कहा जा रहा है कि पूरन अब फुल टाइम टी20 लीग्स में ध्यान देना चाहते हैं। IPL, CPL और अन्य फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट में उनकी डिमांड काफी ज्यादा है। हाल ही में उन्होंने CWI से इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से आराम मांगा था, जो इस फैसले की ओर पहला इशारा था।
रोहित-विराट के बाद पूरन के संन्यास से फैंस मायूस
वहीं हाल ही में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भी टेस्ट इंटरनेशनल से संन्यास लिया था, और अब निकोलस पूरन का टी 20 से जाना वर्ल्ड क्रिकेट के लिए एक और झटका है। फैंस सोशल मीडिया पर हैरानी और दुख के साथ अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। पूरन जैसे आक्रामक और मैच जिताने वाले खिलाड़ी का इस तरह अचानक जाना टी20 वर्ल्ड कप से पहले वेस्टइंडीज टीम के लिए भी बड़ा झटका हो सकता है। अब देखने वाली बात यह होगी कि पूरन आगे किन-किन टी20 लीग्स में अपनी छाप छोड़ते हैं और क्या वो भविष्य में कभी वापसी का संकेत देते हैं या नहीं। दरअसल पिछले कुछ समय में ही बड़े बड़े खिलाड़ियों ने संन्यास का ऐलान किया है। यह एक चौंकाने वाला विषय है।