Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

टोक्यो पैरालंपिक : निषाद कुमार ने जीता सिल्वर, भारत को मिले अब तक तीन पदक

दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। भारत ने रविवार को टोक्यो पैरालंपिक में पदकों की हैट्रिक लगा दी। भाविना पटेल, निषाद कुमार के बाद विनोद कुमार  ने डिस्कस थ्रो में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। उन्होंने डिस्कस थ्रो  के F-52 इवेंट के फाइनल में 19.91 मीटर का थ्रो किया। सिल्वर मेडल क्रोएशिया के वेलिमिर ने जीता जिन्होंने 19.98 मीटर थ्रो किया जबकि पोलैंड के पिओत्र ने 20.02 मीटर के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया।  वही टोक्यो पैराओलंपिक में भारत के निषाद कुमार ने सिल्वर मेडल जीता है। उन्होंने पुरुषों के ऊंची कूद टी-47 इवेंट में देश को रजत पदक दिलाया। निषाद ने इस इवेंट के फाइनल में 2.06 मीटर की कूद लगाई और इसी साल के एशियन गेम्स रिकॉर्ड की भी बराबरी की। यह भारत का इन खेलों में तीसरा पदक है। इसी इवेंट के फाइनल में भारत के दूसरे पैरा-एथलीट रामपाल चाहर 5वें नंबर पर रहे। हालांकि उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और 1.94 मीटर की कूद लगाई।

राहत भरी खबर, बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन जल्द, परीक्षण होगा शुरू

इस उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर इन खिलाड़ियों को बधाई दी। विनोद के मेडल से थोड़ी देर पहले ही निषाद कुमार ने ऊंची कूद इवेंट में सिल्वर मेडल जीता, जो भारत का टोक्यो पैरालंपिक खेलों में दूसरा पदक रहा। टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविनाबेन पटेल  ने सिल्वर मेडल जीतकर टोक्यो पैरालंपिक खेलों में भारत के पदकों का खाता खोला था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और पैरालंपिक समिति की प्रमुख दीपा मलिक ने इन तीनों मेडल विजेताओ को इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बधाई दी है।

About Author
Avatar

Harpreet Kaur