भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते हुए ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा ले रहे नीतीश को आंध्रा प्रीमियर लीग (एपीएल) 2025 के लिए भीमावरम बुल्स टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। यह युवा खिलाड़ी, जो अपनी ऑलराउंड प्रतिभा के लिए जाना जाता है, अब अपने नेतृत्व कौशल को इस प्रतिष्ठित राज्य स्तरीय टी20 टूर्नामेंट में दिखाने के लिए तैयार है।
आंध्रा प्रीमियर लीग का चौथा सीजन
आंध्रा प्रीमियर लीग की शुरुआत साल 2022 में हुई थी और यह टूर्नामेंट राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाता है। इसमें कुल 19 मैच होते हैं, जो विशाखापत्तनम के डॉ. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में आयोजित किए जाते हैं। इस बार के सीजन में सात टीमें खिताब के लिए आपस में भिड़ेंगी। इनमें अमरावती लायंस, भीमावरम बुल्स, काकीनाडा किंग्स, रॉयल्स ऑफ रायलसीमा, सिमहाद्री वाइजैक लायंस, तुंगभद्रा वॉरियर्स और विजयवाड़ा सनशाइनर्स शामिल हैं। पिछले तीन सीजनों में कोस्टल राइडर्स, रायलसीमा किंग्स और वाइजैग वॉरियर्स ने चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया है।
नीतीश रेड्डी के लिए बड़ा मौका
22 साल के नीतीश रेड्डी आंध्रा क्रिकेट के सबसे बड़े नामों में से एक हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज और मध्यम तेज गेंदबाज नीतीश ने अपनी प्रतिभा का लोहा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलकर मनवाया है। आईपीएल 2025 से पहले फ्रेंचाइजी ने उन्हें 6 करोड़ रुपये की मोटी रकम में रिटेन किया, जो उनकी काबिलियत का प्रमाण है। नीतीश ने भारत के लिए टी20 और टेस्ट क्रिकेट में भी डेब्यू किया है। हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर लॉर्ड्स टेस्ट में उनकी गेंदबाजी ने सबका ध्यान खींचा, जहां उन्होंने अपने पहले ओवर में ही बेन डकेट और जैक क्रॉली के विकेट लेकर इतिहास रचा। वे 18 साल बाद पहले भारतीय तेज गेंदबाज बने, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने पहले ओवर में दो विकेट लिए।
भीमावरम बुल्स को पहले खिताब का इंतजार
आंध्रा प्रीमियर लीग 2025 का आगाज 8 अगस्त से होने जा रहा है और यह 24 अगस्त तक चलेगा। सभी मुकाबले विशाखापत्तनम में खेले जाएंगे, जो आंध्रा क्रिकेट का गढ़ है। नीतीश रेड्डी की कप्तानी में भीमावरम बुल्स से इस बार बड़ी उम्मीदें हैं। हालांकि नीतीश का प्रदर्शन इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में बल्ले से कुछ खास नहीं रहा, लेकिन उनकी गेंदबाजी ने चयनकर्ताओं और प्रशंसकों का ध्यान खींचा है। एपीएल में कप्तानी का यह नया रोल उन्हें अपनी ऑलराउंड क्षमता को और निखारने का मौका देगा।





