भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच में नीतीश कुमार रेड्डी ने शानदार शतक जड़ दिया है। नीतीश कुमार रेड्डी ने नाबाद 105 रन बनाए हैं। इसी के चलते अब नीतीश बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 की इस सीरीज में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। नीतीश के इस शतक के चलते भारतीय टीम अब मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही है।
वहीं नीतीश कुमार रेड्डी के साथ वाशिंगटन सुंदर ने भी शानदार अर्धशतक लगाया है। वाशिंगटन सुंदर ने महत्वपूर्ण 50 रन बनाए, जिसके चलते टीम को फॉलोऑन के खतरे से बचा लिया गया। दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 358/9 रन बना लिए थे।
नीतीश कुमार रेड्डी के पिता हुए भावुक
बता दें कि नीतीश कुमार रेड्डी का इंटरनेशनल क्रिकेट में यह पहला शतक है। उन्होंने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर शतक बनाकर इसे और भी यादगार बना दिया। वहीं नीतीश कुमार रेड्डी के शतक के बाद रेड्डी के पिता भावुक दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि “यह हमारे लिए बहुत ही स्पेशल मोमेंट है, इस दिन को कभी नहीं भुलाया जा सकता। आज हम काफी खुश हैं,जब से वह अंडर 14 और अंडर 16 लेवल पर क्रिकेट खेल रहे थे, तब से हम सभी ने काफी मेहनत की है। जब सिराज बल्लेबाजी कर रहे थे, तब हमारी दिल की धड़कन बढ़ गई थी।”
Stumps on Day 3 in Melbourne!#TeamIndia reach 358/9 courtesy a unbeaten maiden hundred from Nitish Kumar Reddy and a fighting fifty from Washington Sundar 👍
Updates ▶️ https://t.co/njfhCncRdL#AUSvIND pic.twitter.com/K8T2kZMsPh
— BCCI (@BCCI) December 28, 2024
मोहम्मद सिराज ने जीता सभी का दिल
दरअसल नीतीश कुमार रेड्डी 99 पर बल्लेबाजी कर रहे थे और भारत के 9 विकेट गिर चुके थे। क्रीज पर मोहम्मद सिराज खेल रहे थे। पेट कमिंस के ओवर को मोहम्मद सिराज को खेलना जरूरी था, दरअसल नीतीश रेड्डी इस समय नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े हुए थे, सभी उम्मीद कर रहे थे कि मोहम्मद सिराज ओवर की आखिरी बॉल को अच्छे से खेलेंगे। सिराज ने पेट कमिंस की आखिरी बॉल को बेहद शानदार तरीके से डिफेंड किया, जिसके चलते नीतीश कुमार रेड्डी स्ट्राइक पर आ सके और अपना शतक पूरा कर सके। नीतीश कुमार रेड्डी के शतक से भारत अब बेहद मजबूत स्थिति में नजर आ रहा है। हालांकि भारत अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 116 रन पीछे है।