नीतीश रेड्डी ने फिर भारत को मुसीबत से निकाला, वाशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर फॉलोऑन का खतरा टाला

नीतीश रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर ने भारत को एक बार फिर मुसीबत से बाहर निकाला है। नीतीश रेड्डी ने शानदार अर्धशतक लगाकर टीम को फॉलोऑन से बचा लिया है। वाशिंगटन सुंदर ने भी नीतीश रेड्डी का भरपूर साथ दिया है।

Rishabh Namdev
Published on -

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम की पारी को संभालते हुए वाशिंगटन सुंदर और नीतीश रेड्डी की जबरदस्त पार्टनरशिप ने फॉलोऑन से बचा लिया है। Nitish Reddy ने एक बार फिर भारतीय टीम को मुसीबत से निकला है। रेड्डी ने शानदार अर्धशतक लगाया है, इसी के साथ वाशिंगटन सुंदर की ओर से भी नीतीश रेड्डी का भरपूर साथ मिला है। दोनों की इस पार्टनरशिप ने भारत को फॉलोऑन से बचा लिया है, हालांकि भारत अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 200 रन पीछे है।

बता दें कि भारतीय टीम का स्कोर 300 के करीब पहुंच चुका है। हालांकि अभी भी ऑस्ट्रेलिया से भारत 190 रन पीछे है, मैच का तीसरा दिन बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

नीतीश रेड्डी ने भारत को फॉलोऑन से बचाया

भारत की पहली पारी ऑस्ट्रेलिया के सामने लड़खड़ाती हुई दिखाई दी। टीम की ओर से यशस्वी जायसवाल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 82 रन जोड़े, लेकिन यशस्वी के बाद कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक सका। हालांकि विराट कोहली ने 36 रन बनाकर यशस्वी जायसवाल का साथ दिया। लेकिन रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, केएल राहुल और रविंद्र जडेजा जैसे बड़े प्लेयर बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे। इसके चलते भारतीय टीम की पारी डगमगा गई। वहीं टीम पर फॉलोऑन का खतरा मंडराने लगा, लेकिन अब नीतीश रेड्डी की शानदार पारी के चलते भारत ने फॉलोऑन खतरा टाल दिया है।

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाया बड़ा स्कोर

बता दें कि आस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 474 रन का स्कोर बनाया है। पहली पारी में बड़े स्कोर के चलते ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर दबाव बना लिया। भारतीय बल्लेबाज इस दबाव के चलते बड़ा स्कोर नहीं बना सके। भारत को शुरुआती झटका रोहित शर्मा के रूप में लगा, जबकि केएल राहुल और ऋषभ पंत भी सस्ते में आउट हो गए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहली पारी में स्टीव स्मिथ ने शानदार शतक जड़ा। स्मिथ ने 197 गेंदों पर 140 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने अपनी पारी में 13 चौके और 3 छक्के लगाए। वहीं भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए है।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News