भारत के स्टार क्रिकेटर और किंग कोहली ने अपने फैंस के साथ एक बड़ी जानकारी साझा की है। दरअसल कुछ महीने पहले विराट कोहली और मैनेजमेंट कंपनी कॉर्नरस्टोन के बीच कॉन्ट्रेक्ट खत्म हो गया था। वहीं अब विराट कोहली ने अपनी नई मैनेजमेंट टीम का एलान किया है। यह फैसला आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले सामने आया है। बता दें कि विराट कोहली को एक बार फिर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रिटेन किया है।
विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा की कि उन्हें अब नई टीम मिल गई है। जिसके बाद उनके फैंस के बीच चर्चा छिड़ गई। हालांकि आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन आने से पहले उन्होंने यह जानकारी दी। जिसके चलते कई फैंस को लगा कि उन्होंने शायद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को छोड़ दिया है।
विराट कोहली ने साझा की जानकारी
दरअसल विराट कोहली ने जानकारी दी कि अब एक नई टीम उनका सभी कामकाज देखेगी। कुछ महीनों पहले ही विराट कोहली और कॉर्नरस्टोन के बीच यह कॉन्ट्रैक्ट खत्म हुआ था। दावा किया गया था कि विराट कोहली ने खुद कॉर्नरस्टोन से कॉन्ट्रैक्ट खत्म किया था। कॉर्नरस्टोन के मालिक बंटी सजदेह लंबे अरसे तक विराट कोहली के मैनेजर रहे। हालांकि अब वे विराट कोहली के मैनेजर नहीं हैं। अब विराट कोहली का यह काम उनकी नई टीम ‘स्पोर्टिंग बियोंड’ संभालेगी। खुद कोहली द्वारा इसकी जानकारी इंस्टाग्राम पर साझा की गई है।
🤝 #sportingbeyond pic.twitter.com/Z1kojD8lzJ
— Virat Kohli (@imVkohli) November 7, 2024
जानिए क्या बोले विराट कोहली?
दरअसल अपनी पोस्ट में विराट कोहली ने लिखा कि “मैं अपनी नई टीम ‘स्पोर्टिंग बियॉन्ड’ के साथ एक नई शुरुआत की घोषणा करते हुए उत्साहित महसूस कर रहा हूं, यह टीम पिछले कुछ समय से मेरे साथ काम कर रही है। ‘स्पोर्टिंग बियॉन्ड’ की टीम मेरे लक्ष्यों, ईमानदारी और खेल के प्रति प्यार को आपसे साझा करती रहेगी, चाहे वह किसी भी रूप में हो।” वहीं इसके साथ ही कोहली ने कहा कि यह मेरे लिए एक नए अध्याय की शुरुआत है क्योंकि मैं अपनी नई टीम के साथ काम की प्रतीक्षा कर रहा हूँ, यह टीम मेरे सभी व्यावसायिक हितों पर भी मेरे साथ मिलकर काम करेगी।