MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

सचिन-द्रविड़ के इस ODI रिकॉर्ड पर इस भारतीय बल्लेबाज की नजर, अगले कुछ घंटों में रचा जा सकता है इतिहास

Written by:Rishabh Namdev
Published:
भारतीय क्रिकेट में इस समय एक युवा खिलाड़ी बेहतरीन फॉर्म में है। अगले कुछ घंटों में वह एक ऐसा रिकॉर्ड तोड़ सकती है जो अब तक सिर्फ सचिन और द्रविड़ के नाम था। जानिए कौन है ये स्टार और किस मैच में बन सकता है नया इतिहास।
सचिन-द्रविड़ के इस ODI रिकॉर्ड पर इस भारतीय बल्लेबाज की नजर, अगले कुछ घंटों में रचा जा सकता है इतिहास

भारतीय क्रिकेट में एक युवा बल्लेबाज ने ऐसा प्रदर्शन किया है कि अब वो सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गजों के रिकॉर्ड के बेहद करीब पहुंच गई है। वनडे क्रिकेट में लगातार 50+ स्कोर बनाने का जो कारनामा अब तक सिर्फ इन दो दिग्गजों के नाम था, वो अब टूटने की कगार पर है। खास बात ये है कि इस रिकॉर्ड पर खतरा मंडरा रहा है और अगला मुकाबला सिर्फ कुछ घंटों की दूरी पर है। सबकी नजरें अब इसी मैच पर टिक गई हैं।

दरअसल इस खिलाड़ी का नाम प्रतिका रावल है। उनकी शानदार बल्लेबाजी से हर कोई मोहित हो रहा है। पिछले कुछ समय से प्रतिका शानदार फॉर्म में हैं। बड़े बड़े दिग्गज बल्लेबाजों के रिकॉर्ड तोड़ने की ओर तेजी से बढ़ रही है। जानिए अब किस मैच में प्रतिका बड़ा रिकॉर्ड बना सकती है।

6 मैचों में सबसे अधिक रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की युवा बल्लेबाज प्रतिका रावल ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा है। 24 वर्षीय प्रतिका ने आयरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में 129 गेंदों में 154 रन की पारी खेली, जिसमें 20 चौके और 1 छक्का शामिल था। यह उनका पहला अंतरराष्ट्रीय शतक था और इस पारी के साथ उन्होंने महिला वनडे क्रिकेट में पहले 6 मैचों में सबसे अधिक रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने इंग्लैंड की चार्लोट एडवर्ड्स के 434 रन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए 444 रन बनाए। महिला क्रिकेट में यह एक बड़ी उपलब्धि है। किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा यह रिकॉर्ड बनाना सभी को प्रभावित कर रहा है।

सचिन-द्रविड़ के रिकॉर्ड की बराबरी

दरअसल प्रतिका रावल ने लगातार 5 वनडे पारियों में 50+ स्कोर बनाकर सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। वहीं अब अगर वह एक और अर्धशतक बना लेंगी तो वे इस रिकॉर्ड को तोड़ सकती हैं। अगर हम उनकी पिछली 5 पारियों पर नजर डालें तो उसमें स्कोर इस प्रकार रहे हैं 89, 67, 154, 50*, और 78 रन। इससे समझा जा सकता है कि प्रतिका रावल शानदार फार्म में है और जल्द ही राहुल द्रविड़ के क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ देंगी। बता दें कि भारतीय महिला टीम 2026 में टी 20 वर्ल्डकप भी खेलेगी ऐसे में प्रतिका की शानदार फार्म दूसरी टीमों को परेशानी में डाल सकती है।