मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए मुकाबले के बाद ऑरेंज और पर्पल कैप लिस्ट में बड़ा उलटफेर हुआ है। सूर्या ने जहां यशस्वी को पीछे छोड़ टॉप-3 में एंट्री की, वहीं केएल राहुल ने बटलर को पछाड़ा। वहीं गेंदबाजी में बुमराह की वापसी ने MI को प्लेऑफ में मजबूत कर दिया है। हालांकि इस समय GT के साई सुदर्शन ऑरेंज कैप में अब भी टॉप पर हैं।
दरअसल आईपीएल 2025 के 63वें मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 73 रनों की मैच विनिंग पारी खेली। इस पारी के बाद वह ऑरेंज कैप लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। सूर्या ने अब तक 13 मैचों में 583 रन बना लिए हैं, सूर्या का औसत 72.87 का है। उन्होंने दिल्ली के खिलाफ 43 गेंदों में 7 चौके और 4 छक्के जड़े।

ऑरेंज कैप लिस्ट में बड़ा उलटफेर
वहीं यशस्वी जायसवाल जो अब तक तीसरे स्थान पर थे, वह एक पायदान नीचे चौथे पर खिसक गए हैं। उन्होंने 14 मैचों में 559 रन बनाए हैं। साई सुदर्शन अब भी इस लिस्ट में टॉप पर हैं। उन्होंने 12 मैचों में 617 रन बनाए हैं, वहीं शुभमन गिल 601 रनों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। विराट कोहली और केएल राहुल पांचवें और छठे नंबर पर हैं। केएल राहुल ने भले ही दिल्ली के खिलाफ सिर्फ 11 रन बनाए हों, लेकिन उन्होंने ऑरेंज कैप लिस्ट में एक पायदान ऊपर छलांग लगाते हुए जोस बटलर को पीछे छोड़ दिया है। राहुल ने 12 मैचों में 504 रन बनाए हैं जबकि बटलर के 12 मैचों में 500 रन हैं। राहुल का औसत 56 का है वहीं विराट कोहली 11 मैचों में 505 रनों के साथ पांचवें नंबर पर बने हुए हैं। इस सीजन अब तक 7 खिलाड़ी 500 से ज्यादा रन बना चुके हैं।
पर्पल कैप रेस में भी मचा बवाल
वहीं दूसरी ओर जसप्रीत बुमराह ने पर्पल कैप की दौड़ में जोरदार वापसी की है। DC के खिलाफ उन्होंने 3.2 ओवर में सिर्फ 12 रन देकर तीन विकेट झटके और अब वह छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। इससे पहले वह टॉप-15 में भी नहीं थे। बुमराह की वापसी MI के लिए बेहद फायदेमंद साबित हुई है क्योंकि अब उन्होंने प्लेऑफ की सीट पक्की कर ली है। GT के प्रसिद्ध कृष्णा 12 मैचों में 21 विकेट लेकर अभी भी पर्पल कैप होल्डर हैं। वहीं ट्रेंट बोल्ट ने भी एक स्थान की छलांग लगाई है और अब वह तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने अब तक 13 मैचों में 19 विकेट लिए हैं। पर्पल कैप की लिस्ट में अब कई गेंदबाज कड़ी टक्कर दे रहे हैं। मोहित शर्मा, हर्षल पटेल और कुलदीप यादव जैसे नाम भी इस रेस में बने हुए हैं।