IPL 2025 के 61वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। इस मुकाबले के बाद बल्लेबाज़ों की ऑरेंज कैप की रेस में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। लखनऊ के धाकड़ बल्लेबाज़ निकोलस पूरन ने एक शानदार पारी खेलकर श्रेयस अय्यर को पछाड़ते हुए टॉप-10 में एंट्री कर ली है। पूरन अब नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं और उनके खाते में 12 मैचों में कुल 455 रन हैं।
हालांकि विराट कोहली ने इस सीजन भी जबरदस्त फॉर्म दिखाया है। 11 मैचों में 505 रन बनाकर वो पांचवें पायदान पर मौजूद हैं। लेकिन फिलहाल ऑरेंज कैप गुजरात टाइटंस के युवा बल्लेबाज़ साई सुदर्शन के सिर सजी हुई है। सुदर्शन ने 12 मैचों में 617 रन ठोके हैं और उनका औसत 56.09 का है। उनके पीछे शुभमन गिल (601 रन), यशस्वी जायसवाल (523 रन), और सूर्यकुमार यादव (510 रन) जैसे बल्लेबाज़ हैं जिन्होंने सीजन में लगातार रन बनाए हैं। कुल मिलाकर, टॉप-5 में अब तक 500 से ज़्यादा रन बनाने वाले 6 बल्लेबाज़ शामिल हो चुके हैं, जिससे ये रेस और भी दिलचस्प हो गई है।
पर्पल कैप की रेस में प्रसिद्ध कृष्णा सबसे आगे
दरअसल IPL 2025 की पर्पल कैप की रेस में भी मुकाबला कड़ा होता जा रहा है। गुजरात टाइटंस के तेज़ गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा इस समय टॉप पर चल रहे हैं। उन्होंने 12 मैचों में कुल 21 विकेट चटकाए हैं और उनका प्रदर्शन लगातार शानदार रहा है। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स के अफगानी गेंदबाज़ नूर अहमद 20 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के हर्षल पटेल भी टॉप-10 में शामिल हो गए हैं। उन्होंने अब तक 11 मैचों में 15 विकेट लिए हैं। हालांकि, एलएसजी के खिलाफ उनके चार ओवरों में 49 रन खर्च हो गए थे, लेकिन एक विकेट लेकर उन्होंने लिस्ट में जगह बना ली है। इस रेस में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, और राशिद खान जैसे स्टार बॉलर भी टक्कर में बने हुए हैं।
प्लेऑफ की जंग के लिए 2 टीमों में टक्कर
दरअसल जैसे-जैसे IPL 2025 का लीग स्टेज अपने आखिरी दौर में पहुंच रहा है, वैसे-वैसे ऑरेंज और पर्पल कैप की दौड़ और भी रोमांचक हो गई है। बल्लेबाज़ी में जहां साई सुदर्शन, गिल, और कोहली टॉप पर हैं, वहीं गेंदबाज़ी में प्रसिद्ध कृष्णा और नूर अहमद के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। दूसरी ओर प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए टीमें ज़ोर लगा रही हैं और ऐसे में हर एक रन और हर एक विकेट की अहमियत बढ़ गई है। खास बात ये है कि अब तक 3 टीमों ने टॉप 4 में जगह बना ली है। अब बस एक जगह खाली है जिसके लिए दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।





