मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव IPL 2025 में शानदार फॉर्म में हैं। अब उनके पास एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है। अगर वह पंजाब किंग्स के खिलाफ क्वालीफायर-2 मुकाबले में 15 रन और बना लेते हैं तो वह एबी डी विलियर्स का बतौर नॉन-ओपनर एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। एबी ने 2016 में 687 रन बनाए थे, जबकि सूर्या अब तक 673 रन बना चुके हैं। इससे सूर्या IPL इतिहास में खास जगह बना सकते हैं।
आईपीएल 2025 में सूर्यकुमार यादव ने शानदार बल्लेबाजी की है। यही कारण है कि मुंबई इंडियंस की टीम इस समय क्वालीफायर 2 खेल रही है। सूर्यकुमार यादव ने लीग मुकाबले में मुंबई इंडियंस के लिए कई महत्वपूर्ण मैच में प्रदर्शन किया और ऑरेंज कैप में लगातार दावेदारी ठोकी है। और अब एक भी रिकॉर्ड तोड़ने की दहलीज पर हैं।

IPL रिकॉर्ड्स की लिस्ट में सूर्या सबसे ऊपर पहुंच सकते हैं
दरअसल एबी डी विलियर्स का रिकॉर्ड IPL इतिहास में अब तक कायम रहा है, जिसे अब सूर्यकुमार यादव तोड़ने की दहलीज पर हैं। डी विलियर्स ने 2016 में RCB के लिए 16 पारियों में 52.84 की औसत और 168.79 की स्ट्राइक रेट से 687 रन बनाए थे। ये कारनामा उन्होंने बतौर मिडल ऑर्डर बल्लेबाज़ किया था। वहीं सूर्या ने 15 पारियों में 67.30 की औसत और 167.83 की स्ट्राइक रेट से 673 रन ठोके हैं। सूर्या का ये प्रदर्शन बताता है कि वो सिर्फ ताबड़तोड़ रन नहीं बना रहे, बल्कि टीम को मुश्किल हालात में संभालने वाले बल्लेबाज़ की भूमिका भी निभा रहे हैं। हालांकि अक्सर सूर्यकुमार यादव को एबी डी विलियर्स के साथ कंपेयर किया जाता है क्योंकि उन्हीं की तरह सूर्या भी मैदान की हर दिशा में शॉट लगाते हैं।
ऑरेंज कैप की रेस में भी साई सुदर्शन को टक्कर
वहीं सिर्फ एबी डी विलियर्स का रिकॉर्ड ही नहीं, सूर्या की नजरें इस सीजन की ऑरेंज कैप पर भी टिकी हैं। फिलहाल गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन 759 रन के साथ इस रेस में टॉप पर हैं, जबकि सूर्यकुमार यादव 673 रनों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। इसका मतलब ये है कि सूर्या को टॉप पर पहुंचने के लिए कम से कम 87 रन की पारी खेलनी होगी। अगर सूर्या इस मैच में 87 या उससे ज्यादा रन बना लेते हैं और मुंबई फाइनल में पहुंचती है, तो उन्हें ऑरेंज कैप हासिल करने का एक और मौका मिलेगा। लेकिन अगर टीम हार जाती है और वो यह स्कोर नहीं बना पाते, तो यह सपना अधूरा रह जाएगा। इस लिहाज से यह मुकाबला सूर्या और मुंबई इंडियंस दोनों के लिए बेहद अहम साबित होने वाला है।