पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को हराकर टॉप-2 में अपनी जगह पक्की कर ली, लेकिन इस मुकाबले का असर सिर्फ अंक तालिका पर ही नहीं पड़ा है। बल्कि बैटिंग और बॉलिंग चार्ट में भी कई बदलाव देखे गए। खासकर साई सुदर्शन, शुभमन गिल और सूर्या के बीच ऑरेंज कैप की जंग और बुमराह-अर्शदीप की पर्पल कैप दौड़ ने इस आईपीएल को और भी रोमांचक बना दिया है।
दरअसल मुंबई के खिलाफ नाबाद 26 रन की पारी खेलने वाले पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर को एक पायदान का फायदा हुआ। वह अब 514 रनों के साथ टॉप-10 में पहुंच चुके हैं। वहीं, युवा ओपनर प्रियांश आर्य ने शानदार 62 रन ठोककर चार स्थान की छलांग लगाई और अब 424 रनों के साथ 15वें स्थान पर हैं।

आईपीएल 2025 में Orange Cap के सबसे बड़े दावेदार ये तीन खिलाड़ी
दरअसल प्रभसिमरन सिंह भी इस मैच में 13 रन बनाकर 499 रनों के साथ 11वें नंबर पर आ गए हैं। दूसरी तरफ, सूर्यकुमार यादव ने 57 रन की अहम पारी जरूर खेली, लेकिन वह तीसरे स्थान पर ही कायम हैं। बता दें कि साई सुदर्शन (679 रन) और शुभमन गिल (649 रन) के बीच टॉप की रेस अब बेहद रोमांचक हो गई है। हालांकि सूर्यकुमार यादव भी ज्यादा पीछे नहीं है। वे तीसरे नंबर पर ही इनका पीछा कर रहे हैं। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि असल जंग अब इन तीन खिलाड़ियों के बीच ही होने वाली है। अब ये साफ है कि अब क्वालिफायर और फाइनल मुकाबले इस रेस का फैसला करेंगे। IPL 2025 में अब तक 10 खिलाड़ी 500 से ज्यादा रन बना चुके हैं, जो एक नया रिकॉर्ड है। वहीं, विराट कोहली (548 रन), केएल राहुल (539 रन) और जोस बटलर (533 रन) जैसे दिग्गज भी टॉप-10 में मजबूती से टिके हुए हैं।
Purple Cap की रेस
वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के नूर अहमद 14 मैचों में 24 विकेट लेकर अभी भी पर्पल कैप होल्डर बने हुए हैं। लेकिन उनके पीछे अब तेज गेंदबाजों की घुसपैठ शुरू हो चुकी है। पंजाब के अर्शदीप सिंह ने 2 विकेट झटककर 18 विकेट पूरे किए और सीधे पांच पायदान ऊपर चढ़ते हुए चौथे स्थान पर पहुंच गए।
जसप्रीत बुमराह ने 10 मैचों में 17 विकेट लेकर अब छठे नंबर पर हैं। उन्होंने पंजाब के खिलाफ सिर्फ 23 रन देकर 1 विकेट लिया। इसी मुकाबले में मार्को यान्सन ने भी 2 विकेट चटकाकर टॉप-10 में एंट्री ली। हालांकि इस रेस में नजीबुल्ला, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा जैसे गेंदबाज भी मौजूद हैं, लेकिन इनकी टीमें अब बाहर हो चुकी है।