आईपीएल 2025 के आखिरी लीग मैच में विराट कोहली ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया और यह बता दिया कि वो बड़े मुकाबलों के खिलाड़ी हैं। दरअसल लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ उन्होंने सिर्फ 30 गेंदों में 54 रनों की तेज पारी खेली, जिससे न सिर्फ आरसीबी ने 228 रन का टारगेट हासिल किया, बल्कि कोहली ने ऑरेंज कैप की रेस में भी लंबी छलांग लगाई। अब उनके खाते में 13 मैचों में कुल 602 रन हो चुके हैं और वह सीधे टॉप-5 में पहुंच गए हैं।
दरअसल अब कोहली के टॉप 5 में शामिल हो जाने से यशस्वी जायसवाल, जो पहले पांच में थे, अब छठे नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने 14 मैचों में 559 रन बनाए हैं। वहीं, मिचेल मार्श अब भी चौथे नंबर पर बने हुए हैं, उनके 627 रन हो चुके हैं। कोहली की यह फॉर्म अगर प्लेऑफ में भी जारी रही, तो ऑरेंज कैप की रेस और भी रोमांचक हो सकती है। चलिए जानते हैं कोहली ऑरेंज कैप से अब कितनी दूर है।

कितनी दूर हैं विराट कोहली
दरअसल आईपीएल 2025 की ऑरेंज कैप लिस्ट में साई सुदर्शन टॉप पर बने हुए हैं। उन्होंने 14 मैचों में 679 रन बनाए हैं और उनका औसत 52.23 का है। जबकि शुभमन गिल (649 रन) और सूर्यकुमार यादव (640 रन) भी लगातार रन बना रहे हैं और टॉप-3 में शामिल हैं। सूर्यकुमार का औसत सबसे ज्यादा 71.11 का है, जो उनकी शानदार फॉर्म को दिखा रहा है। हालांकि चौथे नंबर पर मिचेल मार्श (627 रन) और पांचवे पर विराट कोहली (602 रन) टॉप-5 को पूरा करते हैं। विराट कोहली ऑरेंज कैप से कुल 77 रन दूर है। बेंगलुरु का अगला मुकाबला अब पंजाब किंग्स के साथ हैं। इस मैच में कोहली बड़ी पारी खेलकर ऑरेंज कैप पर कब्जा जमा सकते हैं। हालांकि इस सीजन निकोलस पूरन और श्रेयस अय्यर की रेस भी दिलचस्प रही, लेकिन पूरन ने अय्यर को पीछे छोड़ते हुए 524 रनों के साथ टॉप-10 में जगह बना ली है।
ऋषभ पंत की शतकीय पारी का क्या रहा असर?
वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने आरसीबी के खिलाफ नाबाद 118 रनों की तूफानी पारी खेली। उन्होंने 61 गेंदों में 11 चौके और 8 छक्के लगाए और अपनी टीम के लिए बड़ी पारी खेली। इस पारी के बाद पंत रन लिस्ट में 64वें स्थान से सीधे 35वें नंबर पर आ गए। हालांकि, लखनऊ की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है, इसलिए पंत अब इस रेस में आगे नहीं बढ़ पाएंगे। उन्होंने पूरे सीजन में 14 मैच खेलकर 24.45 की औसत से कुल 269 रन बनाए। यह आंकड़े उनके टैलेंट के मुताबिक कम हैं, लेकिन वापसी के लिहाज से ये शतक उनका आत्मविश्वास जरूर बढ़ाएगा। बता दें कि आईपीएल 2025 में अब तक पांच खिलाड़ियों ने 600 से ज्यादा रन बनाए हैं और पांच अन्य 500 प्लस क्लब में शामिल हो चुके हैं।