MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

क्या आज ऑरेंज कैप की रेस में रचा जाएगा इतिहास? ये दो खिलाड़ी कर सकते हैं कमाल

Written by:Rishabh Namdev
Published:
IPL 2025 में ऑरेंज कैप की लड़ाई बेहद ही शानदार देखने को मिली। शायद इतिहास में सबसे रोमांचक लड़ाई इस सीजन में देखने को मिली है। ज़्यादातर समय टॉप फाइव में थोड़े ही रनों का अंतर रहा। हालांकि, सीजन में सबसे ज़्यादा ऑरेंज कैप पर कब्जा साई सुदर्शन ने ही जमाया है।
क्या आज ऑरेंज कैप की रेस में रचा जाएगा इतिहास? ये दो खिलाड़ी कर सकते हैं कमाल

IPL 2025 की ऑरेंज कैप कौन सा प्लेयर जीतेगा, इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। आखिरी मुकाबला आज नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके साथ ही यह भी तय हो जाएगा कि कौन सी टीम मौजूदा सीजन की विजेता बनेगी। लेकिन ट्रॉफी के अलावा एक और लड़ाई लंबे समय से लड़ी जा रही है यह लड़ाई ऑरेंज कैप की है। मौजूदा सीजन में सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। पहली बार इतिहास में 11 खिलाड़ियों ने 500 के स्कोर को पार किया है।

हालांकि अब आज के फाइनल मुकाबले में सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हुई हैं कि क्या विराट कोहली ऑरेंज कैप जीत पाएंगे। चलिए जानते हैं कि इस समय साई सुदर्शन से दोनों खिलाड़ी कितने पीछे हैं और फाइनल मुकाबले में कितने रन बनाने पर उन्हें ऑरेंज कैप मिलेगी।

साईं सुदर्शन के पास ही रहेगी orange Cap?

बता दें कि साई सुदर्शन ने मौजूदा सीजन में 15 मुकाबलों में 156 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 759 रन बनाए हैं। उन्होंने मौजूदा सीजन में 54 की औसत से बल्लेबाजी की है। साई सुदर्शन ने छह अर्धशतक जबकि एक शतक लगाया है। हालांकि गुजरात एलिमिनेटर मुकाबले में बाहर हो चुकी है, ऐसे में साई सुदर्शन को इसके बाद अपने स्कोर को बढ़ाने का मौका नहीं मिला। लेकिन साई सुदर्शन ने पूरे आईपीएल में जबर्दस्त बल्लेबाजी की और अपनी फॉर्म को बरकरार रखा और ऑरेंज कैप में किसी भी खिलाड़ी को जीतने का मौका नहीं दिया। जबकि दूसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव मौजूद हैं। सूर्यकुमार यादव ने अब तक 717 रन बनाए हैं। हालांकि मुंबई की टीम भी क्वालीफायर-2 में बाहर हो चुकी है। ऐसे में सूर्यकुमार यादव के पास भी अपने स्कोर को बढ़ाने का मौका नहीं है।

Orange Cap में क्या विराट और अय्यर कर पाएंगे कमाल?

लेकिन आज होने वाला फाइनल मुकाबला बेहद ही खास है। अब श्रेयस अय्यर और विराट कोहली के पास ही अपने स्कोर को बढ़ाने का मौका रहेगा। दोनों ऑरेंज कैप की टॉप 10 लिस्ट में शामिल हैं, लेकिन दोनों खिलाड़ियों के लिए ऑरेंज कैप जीतना इतना आसान नहीं रहेगा। फिलहाल विराट कोहली 614 रन के साथ पांचवें नंबर पर मौजूद हैं। विराट कोहली को साई सुदर्शन से ऑरेंज कैप लेने के लिए 145 रन बनाने होंगे। ऐसे में यह आसान नहीं रहेगा। दरअसल, यह मुश्किल ज़रूर है लेकिन नामुमकिन नहीं। बता दें कि मौजूदा सीजन में अभिषेक शर्मा ने 141 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी। ऐसे में क्या विराट कोहली यह कमाल कर पाएंगे, यह देखना दिलचस्प रहेगा। जबकि अगर श्रेयस अय्यर की बात की जाए तो श्रेयस अय्यर ने मौजूदा सीजन में 603 रन बनाए हैं, यानी अब श्रेयस अय्यर को ऑरेंज कैप पाने के लिए 156 रनों की ज़रूरत है। ऐसे में अब ऑरेंज कैप साई सुदर्शन के पास ही जाती हुई दिखाई दे रही है।