ऑरेंज कैप की रेस में इतना करीब आकर बाहर हुआ ये खिलाड़ी, लेकिन इन खिलाड़ियों के पास अभी भी मौका

आईपीएल 2025 जैसे-जैसे अपने आखिरी मुकाबले की ओर पहुंच रहा है, ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस और भी शानदार होती जा रही है। दरअसल दिल्ली-पंजाब मैच के बाद केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने टॉप-10 में एंट्री की है। वहीं पर्पल कैप की लिस्ट में अब भी प्रसिद्ध कृष्णा टॉप पर विराजमान हैं।

शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच हुए मुकाबले के बाद ऑरेंज और पर्पल कैप की लिस्ट में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है। बल्लेबाजों की लिस्ट में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने अपनी जगह बनाई, वहीं गेंदबाजी के चार्ट में टॉप-5 में कोई बदलाव नहीं दिखाई दिया है। इस मुकाबले में दिल्ली की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सीजन का अंत जीत के साथ किया और इसी दौरान कई शानदार खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है।

दरअसल आईपीएल 2025 में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन 638 रनों के साथ पहले स्थान पर अभी भी टिके हुए हैं। वहीं शुभमन गिल 636 रनों के साथ उनका पीछा कर रहे हैं। वहीं अब दिल्ली के खिलाफ 35 रनों की पारी खेलने वाले केएल राहुल 539 रनों के साथ सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं। लेकिन ऑरेंज कैप के इतना करीब आकर केएल राहुल अब इस रेस से बाहर हो गए हैं। दरअसल बीते दिन दिल्ली का मौजूदा सीजन का आखिरी मुकाबला था। ऐसे में अब केएल राहुल को कोई और मैच नहीं मिलेगा।

ऑरेंज कैप की रेस अब हो जाएगी और भी शानदार

वहीं ऑरेंज कैप में बाकी खिलाड़ियों पर नजर डाली जाए तो, श्रेयस अय्यर ने 53 रनों की पारी खेलकर 488 रनों के साथ टॉप-10 में एंट्री ली है। श्रेयस अय्यर के पास अभी भी मौका है।अय्यर की पंजाब टॉप 4 में जगह बना चुकी है ऐसे में क्वालीफायर के मुकाबलों में अय्यर अच्छा प्रदर्शन कर ऑरेंज कैप पर कब्जा जमा सकते हैं। बता दें कि सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, मिचेल मार्श जैसे खिलाड़ी पहले से ही इस लिस्ट में हैं। दिलचस्प यह है कि पिछले कुछ मैचों में एक के बाद एक टॉप बल्लेबाजों के स्कोर में बदलाव देखने को मिला है, जिससे अंतिम दौर की रेस और रोमांचक हो गई है। हालांकि अब अहम लड़ाई साईं सुदर्शन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली के बीच होगी।

पर्पल कैप लिस्ट में प्रसिद्ध कृष्णा टॉप पर कायम

वहीं दूसरी ओर गेंदबाजों की रेस में गुजरात टाइटंस के प्रसिद्ध कृष्णा अब भी सबसे आगे हैं। उनके नाम 21 विकेट दर्ज हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के नूर अहमद 20 विकेटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। इसके बाद मुंबई इंडियंस के ट्रेंट बोल्ट (19 विकेट), आरसीबी के जोश हेजलवुड (18 विकेट) और केकेआर के वरुण चक्रवर्ती (17 विकेट) इस लिस्ट में मौजूद हैं। हालांकि पंजाब के अर्शदीप सिंह दिल्ली के खिलाफ कोई विकेट नहीं ले सके, वरना वे भी इस लिस्ट में ऊपर आ सकते थे। पर्पल कैप की यह रेस अब ज्यादा तेज होती नजर नहीं आ रही है, लेकिन कुछ अंतिम मैचों में बदलाव दिखाई दे सकते हैं।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News