आईपीएल के मौजूदा सीजन में सूर्यकुमार यादव का बल्ला जमकर बोल रहा है। इस समय सूर्यकुमार यादव लीडिंग रन स्कोरर हैं। उन्होंने 510 रन बनाए हैं। हालांकि 12 मैच खेले जा चुके हैं, ऐसे में यह देखना दिलचस्प रहेगा कि सूर्यकुमार यादव क्या आईपीएल के इतिहास का सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड तोड़ सकेंगे या नहीं। हालांकि सूर्यकुमार यादव से नीचे के तीन बैट्समैन भी ज्यादा पीछे नहीं हैं, उनमें मात्र पांच रनों का अंतर है। ऐसे में आईपीएल 2025 की ऑरेंज कैप की रेस बेहद ही रोमांचक नजर आ रही है।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि आईपीएल के इतिहास में ऑरेंज कैप को लेकर कैसा रिकॉर्ड बना है जिसे तोड़ना बेहद ही मुश्किल है? आज हम आपको ऑरेंज कैप का यह रिकॉर्ड बताएंगे। हम आपको बताएंगे कि आज तक आईपीएल के इतिहास में ऑरेंज कैप के लिए सबसे ज्यादा रन कब बनाए गए थे और किस खिलाड़ी ने बनाए थे।
इस खिलाड़ी ने बनाया है ऑरेंज कैप में बड़ा रिकॉर्ड
अब तक आईपीएल के इतिहास में विराट कोहली के 973 रन का रिकॉर्ड कोई भी नहीं तोड़ सका है। उन्होंने एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बना रखा है। यह उन्होंने 2016 के आईपीएल के दौरान बनाया था। इस दौरान विराट कोहली ने चार शतक भी लगाए थे, जिनका रिकॉर्ड भी अब तक किसी खिलाड़ी ने नहीं तोड़ा है। बता दें कि आईपीएल 2016 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने फाइनल खेला था, हालांकि टीम फाइनल जीत नहीं पाई थी। ऐसे में क्या सूर्यकुमार यादव विराट कोहली के 973 रनों के स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ सकेंगे, यह देखना भी दिलचस्प रहेगा। मौजूदा सीजन में विराट कोहली भी ऑरेंज कैप की रेस में हैं और कोहली ने 505 रन बना लिए हैं, ऐसे में ऑरेंज कैप एक बार फिर उनसे ज्यादा दूर नहीं है।
ये खिलाड़ी पहुंच गया था बेहद करीब
बता दें कि विराट कोहली के इस बड़े रिकॉर्ड के पास एक खिलाड़ी पहुंच गया था। यह खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि शुभमन गिल हैं। शुभमन गिल ने साल 2023 के आईपीएल में जबरदस्त प्रदर्शन किया था और 890 रन बना दिए थे, हालांकि वह विराट कोहली के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ सके और 83 रन पीछे रह गए। इस सीजन भी शुभमन गिल बेहद शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। शुभमन गिल अब तक 508 रन बना चुके हैं। ऐसे में एक बार फिर उनके पास बड़ा मौका है। बता दें कि ऑरेंज कैप के इतिहास में क्रिस गेल ही एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने लगातार दो साल ऑरेंज कैप जीती थी। उन्होंने 2011 और 2012 में ऑरेंज कैप का खिताब अपने नाम किया था।





