MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

ऑरेंज कैप के इतना करीब आकर IPL 2025 से बाहर हुआ यह बल्लेबाज! अब इनमें है कड़ी टक्कर

Written by:Rishabh Namdev
Published:
IPL 2025 की ऑरेंज कैप की रेस में शामिल टॉप 5 बल्लेबाजों में से एक बड़ा नाम टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है। गुजरात टाइटंस के जोस बटलर ने अब IPL छोड़कर अपने देश लौटने का फैसला किया है। वह इंटरनेशनल वनडे सीरीज में खेलते हुए नज़र आएंगे।
ऑरेंज कैप के इतना करीब आकर IPL 2025 से बाहर हुआ यह बल्लेबाज! अब इनमें है कड़ी टक्कर

IPL 2025 की ऑरेंज कैप की रेस अब और भी दिलचस्प हो गई है, क्योंकि टॉप 5 बल्लेबाजों में शामिल जोस बटलर अब इस रेस से बाहर हो चुके हैं। गुजरात टाइटंस के लिए धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले बटलर ने अब IPL छोड़कर इंग्लैंड लौटने का फैसला किया है, जहां उन्हें इंटरनेशनल वनडे सीरीज में देश की टीम में शामिल होना है। ऐसे में बाकी बचे चार दिग्गज बल्लेबाजों सूर्यकुमार, विराट, साई और शुभमन के बीच कांटे की टक्कर और भी रोमांचक हो गई है।

गुजरात टाइटंस के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर ने IPL 2025 में अब तक 11 मैचों में 500 रन बनाए थे। उनका औसत 71.43 और स्ट्राइक रेट 163.93 रहा, जो पूरे टूर्नामेंट में सबसे दमदार आंकड़ों में से एक है। बटलर ने इस दौरान 49 चौके और 22 छक्के लगाए थे।

ऑरेंज कैप की रेस में एक दावेदार कम हुआ

लेकिन अब उन्होंने IPL का मौजूदा सीजन बीच में ही छोड़ दिया है। वजह है इंग्लैंड की आगामी इंटरनेशनल वनडे सीरीज, जिसके लिए बटलर को विकेट कीपर के तौर पर टीम से जुड़ना है। उनके इस फैसले से गुजरात टाइटंस की बल्लेबाजी को ज़रूर झटका लगेगा, साथ ही ऑरेंज कैप की रेस में भी बड़ा बदलाव आएगा। दरअसल गुजरात टाईटन की टीम प्लेऑफ में लगभग पहुंच चुकी है। ऐसे में टीम को जोश बटलर की कमी खल सकती है। हालांकि जोश की जगह अब टीम में श्रीलंका के कुशल मेंडिस को शामिल कर लिया गया हैं लेकिन जोश इस सीजन ऑरेंज कैप के दावेदार थे। ऐसे में अब ऑरेंज कैप में एक दावेदार कम हो चुका है।

अब सूर्यकुमार, विराट, साई और शुभमन में असली मुकाबला

वहीं जोस बटलर के बाहर होने के बाद अब ऑरेंज कैप की जंग चार दिग्गजों के बीच रह गई है। फिलहाल मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव 510 रन बनाकर टॉप पर हैं। वहीं गुजरात के साई सुदर्शन 509 रन दूसरे नंबर पर और शुभमन गिल 508 रन बनाकर तीसरे नंबर पर हैं। विराट कोहली 505 रन के साथ चौथे नंबर पर हैं और उनका औसत 63.13 है। इन चारों खिलाड़ियों के बीच सिर्फ 5 रन का अंतर है और सभी का फॉर्म शानदार है। अब जब बटलर रेस से बाहर हो चुके हैं, तो ऑरेंज कैप की असली जंग इन चारों के बीच है जहां हर रन, हर पारी, और हर मैच बेहद अहम हो गया है।